उत्तर प्रदेश के औरैया में एक प्राइवेट अस्पताल में जब छापेमारी की गई तो वहां मौजूद आशा बहुएं टेबल के नीचे छिप गईं। वह अपना मुंह छुपाने की कोशिश करती रहीं। सोशल मीडिया पर आशा बहुओं का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि आशा बहुएं जमीन पर टेबल के नीचे लेटी हुई हैं और कुछ अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही हैं।
प्राइवेट अस्पताल में मारा छापा तो टेबल के नीचे छिपीं आशा बहुएं
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि आशा बहुएं, महिलाओं को डिलीवरी के लिए पास के ही दूसरे प्राइवेट अस्पताल में ले जाती है। इससे उन्हें प्राइवेट अस्पताल की तरफ लालच दिया जाता था। बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद सुपरिटेंडेंट ने एक निजी अस्पताल में छापा मारा तो एक दो नहीं बल्कि करीब आधा दर्जन आशा बहुएं अस्पताल में मिलीं।
वायरल हो रहा है वीडियो
सुपरिटेंडेंट के अस्पताल में दाखिल होते ही हड़कंप मच गया। प्राइवेट अस्पताल में मौजूद आशा बहुएं छिपने लगीं। इसी दौरान कुछ तो टेबल के नीचे घुस गईं तो कुछ अपना चेहरा छिपाते हुए एक कमरे में घुस गईं। छापा मारने गये स्वास्थय केंद्र अधीक्षक ने इसका वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर मजे ले रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की कार्यों से प्रदेश सरकार की छवि खराब होती है। ये लोग चंद पैसे के चक्कर में लोगों के साथ धोखा कर रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘सरकार सुविधा उपलब्ध करवा रही है लेकिन ऐसे लोग हर अस्पताल में मिल जायेंगे तो जनता को प्राइवेट अस्तपालों में जाने पर मजबूर करते हैं। इन पर कार्रवाई होगी तो ये धरने पर बैठ जाती हैं। सरकार बिंदास होकर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे।’ ऋषभ ने लिखा कि छिपने का क्या निंजा तरीका निकाला है। मेरी तो हंसी नहीं रुक रही।
बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अविचल पांडेय ने छापेमारी के बाद बताया है कि छापेमारी के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल में 7 आशा बहुएं मिली हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग आशा बहुओं के छिपने के तरीके पर मजे ले रहे हैं।
