उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी रह चुके सुनील बंसल के बारे में अपनी राय रख रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 2017 में जब यूपी में भाजपा की जीत हुई तो इसका श्रेय सुनील बंसल को जाता है। 

सुनील बंसल को लेकर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?

अटल ब‍िहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर उत्‍तर प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मेरे अध्यक्ष कार्यकाल में जो जीत हुई, उसके श्रेय के अधिकारी कोई हैं तो वो राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल हैं।’ केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

राजकुमार स्वामी नाम के यूजर ने लिखा कि मतलब मोदी जी का कोई लेना देना नहीं है? हम तो न्यूज चैनलों पर यह खबरें देख देखकर पागल हो गए थे कि मोदी जी का जलवा है! खैर छोड़ो भाजपा में पहली बार किसी ने पार्टी में दूसरे का नाम लिया तो सही। रोहित कुमार झा नाम के यूजर ने लिखा कि बताओ मेहनत मोदी जी करते हैं। और उसका श्रेय किसी और को दिया जाता हैं।

विपिन राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि मतलब मोदी-योगी के नेतृत्व का कोई मायने नहीं? मतलब योगी सरकार के कामों का कोई मायने नहीं? एक यूजर ने लिखा कि मोदी और योगी का नहीं? लगता है, तय किया हुआ माल मिला नहीं? आत्री राव नाम के यूजर ने लिखा कि और आपके हार का श्रेय तो भाजपा को जाता है!

गजेंद्र कुशवाहा नाम के यूजर ने लिखा, ‘हम अपनी विधानसभा से आपकी वजह से सीट जितवाए थे, अब फालतू की बात मत करिए। अनुराग मौर्या ने भी लिखा कि हम अपनी विधानसभा सीट आपकी वजह से सीट जितवाए थे ये सोचकर कि सीएम बनोगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपका प्रयोग करके बीजेपी यूपी की सत्ता में आई, अपने आप को जीत का श्रेय देना चाहिए!’

जेपी नड्डा से मिले केशव प्रसाद मौर्य

इन सबके बीच 17 अगस्त को केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। केशव प्रसाद मौर्य के यूपी भाजपा अध्यक्ष बनने के प्रबल आसार जताए जा रहे हैं। संगठन को सुचारू रूप से चलाने के मामले में केंद्रीय नेतृत्व को मौर्य पर पूरा भरोसा है और पहले भी वह भरोसे पर खरा उतर चुके हैं!