भारत की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि चक्र के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर चुकीं पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर सूफी मलिक ने रिलेशनशिप के खत्म होने की वजह बताई। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं यह स्वीकार करती हूं कि मैंने उसे धोखा दिया है और ऐसा करके मैंने अविश्वसनीय गलती की है। सूफी ने आगे कहा कहा कि मैंने उसे दुख पहुंचाया है।”

शादी से पहले खत्म हुआ रिश्ता

सूफी ने आगे कहा कि मैं अपनी गलती कुबूल रही हूं। मैंने लोगों को भी दुख पहुंचाया है, जिन्होंने हमें लगातार प्यार दिया और हमारे लिए दुआएं कीं। बता दें कि सूफी और अंजलि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया। सूफी और अंजलि ने शादी से ठीक पहले अपने रिश्ते को खत्म किया है। यह दोनों जल्द ही शादी करने वालीं थीं। सूफी के साथ रिश्ते को खत्म करने की घोषणा अंजलि ने भी सोशल मीडिया पर की थी।

भारत की अंजलि ने भी रखी अपनी बात

अंजलि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “यह खबर आपको झटका दे सकती है, लेकिन अब हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। सूफी ने मेरे साथ जिस तरह से बेवफाई की और मुझे धोखा दिया। उसके बाद मैंने शादी ना करने और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। अंजलि ने सूफी पर चीट करने का इल्जाम लगाया साथ ही ये भी कहा कि कि वह नहीं चाहतीं कि सूफी के लिए किसी तरह की कोई निगेटिविटी रखी जाए।”

पिछले साल दोनों ने की थी सगाई

अंजलि और सूफी का रिश्ता 2019 में शुरू हुआ था। अगस्त 2023 में इन दोनों ने सगाई की थी और बहुत जल्द इनकी शादी भी होने वाली थी, लेकिन शादी से ठीक पहले सूफी की बेवफाई की वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया। सूफी ने न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में अंजलि को प्रपोज किया था। उन्होंने इस पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।