पत्रकार सुधीर चौधरी (Journalist Sudhir Sudhir Chaudhary) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोल किया। जिसमें पर उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी 2024 के चुनाव में कितनी सीट जीत पाएगी? उनके द्वारा कराए गए इस पोल पर 18 जनवरी की सुबह 11:00 बजे तक में करीब 2 लाख लोगों ने वोट किया। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने उनके पोस्ट पर कई तरह के सवाल उठाएं।

पत्रकार सुधीर चौधरी ने किया ऐसा पोल

पत्रकार सुधीर चौधरी ने पोल किया, “2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीट जीतेगी?” इसके साथ उन्होंने दो ऑप्शन दिए, जिसमें एक ऑप्शन है कि 300 – 350 के बीच…250 – 300 के बीच। सुधीर चौधरी के इस पोल पर 70% लोगों ने पहले ऑप्शन यानी 300 – 350 के बीच… के लिए वोटिंग की है तो वहीं 30% लोगों ने दूसरे का ऑप्शन को वोट दिया है।

लोगों ने उठाए ऐसे सवाल

पीस पार्टी के नेता शदाब चौहान ने पूछा- आप क्या चाहते हैं मेरे हिसाब से 800 सीट मिलेंगी? इतनी सीटों पर तो खुश हो ना आप? @dileepshukla111 नाम के एक यूजर ने सवाल किया,”मतलब, पहले ही मान लिया कि भाजपा फिर से आ रही है। किसी और को कोई मौका नहीं।” @maheshpatidar80 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सीट कितनी भी जीते भाजपा पर दिल तो राहुल गांधी जी ने जीत लिया है। @Advt_Arvind नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- वैसे भाजपा नहीं ईवीएम जीतेगी।

@LakshJeetSpeaks नाम के एक यूजर ने लिखा- एक आप्शन और जोड़े। 350-400। @hemantogale नाम के एक यूजर ने चुटकी लिए हुए पूछा कि 1000 क्यों नहीं लिखा? @rehanfaiz3 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”वो भाई मेरे ऑप्शन कम से कम 4 देते।” @satbeerbhardwaj नाम के एक यूजर ने लिखा कि 2024 मे बीजेपी ही जीतेगी, ये आप चुनाव से पहले कैसे कह सकते हैं? चुनाव और मतदान जानता का अधिकार है। यह उन्हें ही डिसाइड करने दीजिये, बीजेपी किन मुद्दों पर 2024 का चुनाव लड़ेगी? ये सवाल आप पूछो और फिर जानता को डिसाइड करने दो।

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक यह पोल एक मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है। वहीं 1,774 लोगों ने रीट्वीट, 537 लोगों ने Quote, 8,346 लाइक और 5 हजार से अधिक लोगों ने इसपर कमेंट किया है। बता दें कि चर्चित पत्रकार सुधीर चौधरी के ट्विटर पर 7.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होते रहते हैं।