लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पास हो चुका है। सोमवार, सात अगस्त को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया। अब राज्यसभा में इस पर चर्चा हो रही है। दिल्ली सर्विस बिल पर बोलते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने आप और कांग्रेस पार्टी जमकर बरसे। सुधांशु त्रिवेदी ने शायराना अंदाज में कांग्रेस और आप को घेरा।
क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी?
राज्यसभा में बोलते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “गुजरात में कांग्रेस का वोट हाफ कर दिया, पंजाब में इनका स्विच ऑफ कर दिया। दिल्ली में साफ कर दिया और आपने (कांग्रेस) इनको (AAP) माफ कर दिया। आप दोनों किसके लिए साथ में आये हैं, यह दिल्ली की समझदार जनता समझती है।”
सोशल मीडिया पर वायरल है यह बयान
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं। इतने समझौतों पर जीते हैं कि जमीर भी मर जाते हैं।” एक ट्विटर यूजर ने सुधांशु त्रिवेदी के शायराना अंदाज पर लिखा, “क्या गजब तरीके से विरोधियों पर हमला किया है।” प्रकाश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “आज राज्सयभा में डॉ सुधांशु त्रिवेदी द्वारा कही गई कविता बड़ी सच्ची और मजेदार थी, गुजरात में हाफ कर दिया और दिल्ली में साफ़ कर दिया।”
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “सुधांशु जी से बहस करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। भाषा पर उनकी पकड़ और तथ्यों के साथ प्रस्तुतिकरण अन्य लोगों से अलग है।” एक अन्य ने लिखा, “सुधांशु त्रिवेदी ने जो कारण बताये वहीं वजह है कि केजरीवाल खुद को जांच से बचाने के लिए दिल्ली में अधिकारियों का तबादला करने की जल्दी में थे। लेकिन यह अध्यादेश समय पर लाया गया और अब वह जल्द ही भ्रष्टाचार के मामले में मुसीबत में फंसेंगे।”
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा – “सुप्रीम कोर्ट के 105 पन्नों के फैसले में कहीं भी दिल्ली पर कानून पारित करने के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैराग्राफ 86, 95 और 164 F में कहा गया है कि संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं।”