रूस और यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में बहुत सारे भारतीय छात्र फंस गए हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को भारत लाया जा रहा है। इसी बीच यूक्रेन से भारत पहुंचे कुछ छात्रों ने रोमानिया के भारतीय दूतावास पर आरोप लगाया है। इन छात्रों के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
दरअसल, यूक्रेन से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं दो छात्रा रोमानिया के भारतीय दूतावास के लोगों पर आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि वहां के अधिकारियों ने हमसे कहा कि जो टॉयलेट साफ करेगा, वह पहले भारत जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया – बहुत सारे छात्रों ने भारत लौटने के लिए यह काम भी किया। इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा है।
राहुल गांधी ने कही यह बात : राहुल गांधी ने एक समाचार पत्र की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि मजबूर छात्रों के साथ ऐसा शर्मनाक बर्ताव पूरे प्रदेश का अपमान है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा को लेकर कहा कि इस कड़वे सच में मोदी सरकार का असली चेहरा दिखाया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि यह सब देखना सुनना बहुत पीड़ादायक है। वैभव नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है?’ अशोक कुमार पांडे नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि ये है न्यू इंडिया। छात्रों से टॉयलेट साफ करवाने की शर्त रखी जा रही है। जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
नागेंद्र कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि मोदी सरकार इन छात्रों को ना जाने कौन से दिन दिखाने वाली है। आनंद शंकर नाम के एक यूजर लिखते हैं कि सरकार तो अपना PR मैनेज करने में लगी हुई है। काश समय से पहले वहां के बच्चों को निकाल लिया होता तो आज यह दिन ना देखने पड़ते। जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन से लौटीं इन छात्रों के आरोप पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।