MP VD Sharma Viral News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ में देर से पहुंचने पर खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा को एक छात्रा की नाराजगी का सामना करना पड़ा। छात्रा ने देरी से आने के लिए सांसद को खरीखरी सुनाई। हालांकि, अपनी भूल को स्वीकारते हुए उन्होंने छात्रा को स्नेह देकर शांत कराने की कोशिश की।
छात्राओं को सुबह ही बुला लिया
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर और 15 दिसंबर से संसदीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती इस आयोजनों का समापन होगा। खेल महोत्सव में कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स जैसे खेल शामिल हैं।
‘बिन बुलाया मेहमान…’, बेंगलुरु-वडोदरा इंडिगो फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले घुसा कबूतर, देखें Viral Video
इसी कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जिसके मुख्य अतिथि सांसद वीडी शर्मा थे। महोत्सव में शामिल छात्राओं को सुबह 9-10 बजे ही बुला लिया गया था। मगर, मुख्य अतिथि के देर से आने के कारण कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर तकरीबन 3 बजे हो सकी। सुबह से आई छात्राएं भूख-प्यास से परेशान हो गईं। इसी वजह से एक छात्रा ने अपना आपा खो दिया।
लाइन में खड़े खिलाड़ियों से परिचय के दौरान जब सांसद आगे बढ़ रहे थे तो उनमें से एक छात्रा ने कहा, “नमस्ते तो ठीक है… आपके लिए हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं, हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या…?” यह सुनकर सांसद को भी अपनी भूल का एहसास हुआ और वो हंस पड़े। जबकि इस पूरे वाक्या को देख और सुनकर वहां मौजूद अन्य लोगों की भी हंसी छूट गई।
देरी के संबंध में सफाई देते हुए सांसद की ओर से कहा गया कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ। आयोजकों ने उन्हें 2 बजे बुलाया था और वह समय पर भी पहुंचे थे। जबकि खिलाड़ियों को सुबह ही बुला लिया गया था। संभवतः लड़कियों के मुख्य अतिथि से मुलाकात के लिए रोक लिया गया होगा, इस वजह से हल्की-फुल्की नाराजगी देखने को मिली।
