Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्र हाथ में बड़ा गुलदस्ता लिए अपने स्कूल पहुंचता है। यहां उसने पहले टीचर से अनुमति ली और फिर क्लास में प्रवेश कर के धीरे-धीरे जाकर क्लास में बैठी छात्रा को गुलदस्ता सौंप दिया।

क्लास में घुसकर दिया छात्रा को बुके

जैसे ही छात्रा को गुलदस्ता मिलता है, पूरे क्लास में खुशी और हंसी का माहौल बन जाता है। बच्चे खुशी से चिल्लाने लगते हैं और माहौल एकदम जीवंत हो जाता है। जबकि छात्रा शर्मा जाती है। छात्र की मासूमियत और इस प्यारी पहल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते और वीडियो को बड़े उत्साह के साथ शेयर कर रहे हैं।

इनकी तारीफ में क्या कहें… संकरे गड्ढे में गिर गया था डॉगी का बच्चा, बचाने के लिए पुलिसवाले ने जो किया, वो देख हो जाएंगे भावुक, Viral Video

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र ने बहुत ही शालीन अंदाज में यह कदम उठाया। उसने यह सुनिश्चित किया कि क्लास में शांति बनी रहे और छात्रा को सम्मानपूर्वक गुलदस्ता दिया जाए। गुलदस्ता दिए जाने के बाद पूरा क्लास झूम उठता है और यह सीन वीडियो को और भी Viral बनाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

Instagram पर पोस्ट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। हालांकि, यूजर्स ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे AI बताया है, जबकि कुछ यूजर्स ने अपने स्कूल लाइफ को याद किया है। उनका कहना है कि अगर अपने समय में वो ऐसा करते तो उनकी जमकर पिटाई होती।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठे बच्चे ने गाया पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, कहा – कितनी प्यारी आवाज है इसकी

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हमारे टाइम पर यह स्कूल कहां थी।” दूसरे यूजर ने लिखा – मैंने पापा से इस स्कूल में एडमिशन कराने को कहा था, लेकिन वे करवाते ही नहीं हैं। तीसरे यूजर ने कहा – मेरे समय पर यह सिलेबस भी नहीं था। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – अब स्कूलों में पढ़ाई होनी बंद हो गई है क्या? बहरहाल, यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो इस बात को दर्शाता है कि समय बदल रहा है।