उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शाहपुर इलाके की एक रिहायशी कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों एक आवारा कुत्ते की दहशत में जी रहे हैं। दरअसल, यह आवारा कुत्ता पिछले 3 दिन के अंदर करीब 20 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इस कुत्ते ने ताजा हमला इसी कॉलोनी में रहने वाले आशीष यादव पर किया है। इस हमले में आशीष यादव बुरी तरह से घायल हो गए हैं। कुत्ते ने आशीष के मुंह पर काटा है।
फोन पर बात करते वक्त कुत्ते ने किया हमला
आशीष पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले आशीष रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर पहुंचे थे। 14 अगस्त की रात वह अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे तभी इस कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
कुत्ते ने आशीष के मुंह पर काटा
वीडियो में देखा जा सकता है कि आशीष बड़े आराम से घर के बाहर टहलते हुए फोन पर बात कर रहे थे। तभी वह कुत्ता उनके नजदीक आता है। पहले तो आशीष कुत्ते पर ध्यान नहीं देते, लेकिन जैसे ही उन्हें लगता है कि कुत्ता उनके पीछे है तो फिर सचेत हो जाते हैं। इतने में आशीष कुछ समझ पाते कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आशीष ने अपना बचाव करने का भरपूर प्रयास किया। कुत्ते और उनके बीच मुठभेड़ भी चली, लेकिन आखिर में कुत्ते ने झपट्टा मारते हुए उनके मुंह पर काट लिया और वहां से भाग गया।
बच्चे और महिला पर भी किया हमला
आशीष से पहले यही कुत्ता एक महिला और एक बच्चे समेत 18-19 लोगों पर भी हमला कर चुका है। इस कुत्ते ने 14 अगस्त को ही एक बच्चे को भी काटा था। आशीष पर हुए हमले के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें इंजेक्शन लगे और उनके मुंह पर पट्टी भी बांधी गई। आशीष की यह फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। खबर लिखे जाने तक इस कुत्ते को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।