Funny Instagram Reels: शादी विवाह के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को यूजर्स खूब पसंद करते हैं। आमतौर पर इन वीडियो में दूल्हा-दुल्हन या रिश्तेदारों से जुड़ा कंटेंट होता है। हालांकि, इनदिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शादी के दौरान हुई एक अजीबोगरीब घटना दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अचानक आ घुसता है सांड
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर _dharmraj_dkd नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि शादी की रस्में चल रही हैं। दूल्हा-दुल्हन अन्य रिश्तेदार बैठे हुए हैं। पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं। इसी बीच एक आवार सांड कार्यक्रम स्थल में आ घुसता है।
यह भी पढ़ें – ऐसी शव यात्रा नहीं देखी होगी… अम्मा को अंतिम विदाई देने के लिए निकल आया पूरा गांव, डीजे पर जमकर किया डांस, Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है कि सांड दौड़ता हुआ आता है और कार्यक्रम स्थल के बीचों बीच से दौड़ते हुए ही निकल जाता है। अचानक सांड के आने से वहां अफरा-तफरी मच जाती है। सभी खुद को बचाते नजर आते हैं। हालांकि, सांड भी कोई तबाही नहीं मचाता, वो बस दौड़ता हुआ वहां से गुजर जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को साठ हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स से भर दिया है। उन्होंने वीडियो पर साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – अरे बाप रे… घर के फ्रिज में यह क्या रख दिया, Viral Video देख दंग हुई इंटरनेट की जनता, कहा – बहुत खतरनाक लोग हैं
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पक्का सड़क पर सारी व्यवस्था की होगी, तभी सांड घुस आया।” दूसरे यूजर ने कहा, “सांड ने तो एकदम वीआईपी की तरह एंट्री ली है।” तीसरे यूजर ने कहा, “इस घटना से जलनखोर पड़ोसी बड़े खुश होंगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सांड ने सोचा होगा कि क्या हुआ जो मुझे नहीं बुलाया, मैं खुद ही चला जाता हूं। ‘बाप’ दो हूं।”