Mahakumbh Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 सालों बाद लगा महाकुंभ देश विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। महाकुंभ से जुड़े वीडियोज- फोटोज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भरे पड़े हैं। महाकुंभ में कई लोग ऐसे आए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते दिनों माला बेचने वाली मोनालिसा ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ था। अपनी खूबसूरती के कारण उसने खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई।
गर्लफ्रेंड के कहने पर दातून बेचने आया महाकुंभ
अब महाकुंभ में दातून (कच्ची लड़की का टुकड़ा जिसका इस्तेमाल टूथब्रश के तौर पर किया जाता है) बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस शख्स की कहानी एकदम गजब है। वीडियो में शख्स को ये दावा करते सुना जा सकता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर दातून बेचने महाकुंभ आया है। इस काम में उसे बहुत फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें – प्यार की कोई उम्र नहीं…, प्रेम में पड़े वृद्धाश्रम में रह रहे दो बुजुर्ग, कर ली शादी, लवस्टोरी ऐसी कि मूवी भी फेल
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वायरल वीडियो में शख्स यूट्यूबर से बात करता हुआ ये कह रहा है, “मैं यहां नीम का दातून बेचता हूं। अभी तक 30-40 हजार रुपये कमा चुका हूं। अभी पांचवां दिन है मेरा। कभी-कभी तो एक दिन में 9-10 हजार भी हो जाता है। जितना दौड़ भाग करता हूं उतने अधिक पैसे कमा लेता हूं।”
अपनी गर्लफ्रेंड का बहुत सम्मान करता हूं
किसने उसे ये आईडिया दिया के सवाल पर वो एकदम खुश होते हुए कहता है कि भैया हमारी गर्लफ्रेंड ने हमें ये आईडिया दिया। उसी ने कहा कि एक भी पैसा इनवेस्ट मत करो। फ्री में दातून लेकर जाओ और पैसे कमाओ। मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं। यहां आए श्रद्धालुओं का सम्मान करता हूं। उसी के कारण मैं आज इतने पैसे कमा पाया हूं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। हालांकि, jansatta.com वीडियो के सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें – उम्र 108 साल फिर भी सड़क पर सब्जी बेचते हैं दादा जी, Viral Video देख भावुक हुए यूजर्स, कहा – आवाज़ बुलंद रहे इनकी
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “शादी भी उसी से करना, एक दिन गाड़ी बंगला सब होगा।” दूसरे ने लिखा, “जब उसने अपनी प्रेमिका का जिक्र किया तो उसके चेहरे पर गर्व और खुशी झलक रही थी। ये देखकर बहुत अच्छा लगा” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाभी अर्थशास्त्री हैं हमारी। उन्हीं से शादी करना।”