कभी मेट्रो में डांस करने का वीडियो वायरल हुआ तो कभी मेट्रो में ही नहाने का वीडियो सुर्ख़ियों में रहा। कुछ अश्लील वीडियो को लेकर विवाद अधिक बढ़ा तो दिल्ली मेट्रो की तरफ से यात्रियों को चेतावनी दी गई। साथ ही मेट्रो या स्टेशन पर रील्स ना बनाने की सलाह दी गई लेकिन अब एक और मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यात्रियों को छोड़िये, दावा किया जा रहा है कि मेट्रो स्टाफ भी रील्स बनाने के लिए डांस कर रहा है।
कोच्चि मेट्रो का वीडियो हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और एक पुरुष डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मेट्रो के स्टाफ ही हैं। वीडियो को कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमें प्लेटफॉर्म पर खड़ी मेट्रो में एक युवक और एक युवती को डांस करते हुए देखा जा सकता है।
कुछ लोगों ने उठाये सवाल
वीडियो में महिला स्टेशन पर खड़ी होकर डांस कर रही होती है। बीच में उसने इशारा कर युवक को बुलाया। युवक मेट्रो ट्रेन से बाहर आकर महिला के साथ डांस करने लगता है। हालांकि इस वीडियो को कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के वेरीफाईड अकाउंट से शेयर किया गया है तो इस विवाद अधिक नहीं है लेकिन कुछ लोग सवाल जरूर उठा रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में पिछले दिनों मॉडल रिद्दम चाना अपने पहनावे को लेकर सुर्ख़ियों में आई थीं। उनके पहनावे को लेकर सवाल उठे, तो दिल्ली मेट्रो से कार्रवाई की मांग हुई थी। मेट्रो की तरफ से कहा गया था कि सभी यात्री, अपने सहयात्रियों की भावनाओं का सम्मान करें। अगर शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं DMRC की तरफ से यह भी कहा गया था कि स्टेशन परिसर में रील्स ना बनायें।
दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें दो वीडियो ऐसे थे जिसमें लोग अश्लील हरकत करते दिखाई दिए थे। इस वीडियो को लोगों ने शर्मनाक बताया गया था। वहीं दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया कि हम निगरानी बढ़ा रहे हैं और कहीं भी ऐसी हरकत करते लोग दिखें तो तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें।