उत्तर प्रदेश में आजम खान के समर्थक अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि खुद आजम खान भी अखिलेश यादव नाराज है। समर्थक इस लिए नाराज बताए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव, आजम खान को बाहर निकालने के किए कुछ नहीं कर रहे हैं और आजम खान इस बात से नाराज है कि अखिलेश यादव सिर्फ एक बार ही उनसे मिलने जेल में गए हैं। इस पर अब समाजवादी पार्टी के सहयोगी महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने बयान दिया है।
यूपी तक को दिए एक इंटरव्यू में केशव देव मौर्य से पूछा गया कि आजम खान के करीबी और मीडिया प्रभारी अखिलेश यादव पर आरोप लगा रहे हैं कि वो नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं? इस पर केशव देव मौर्य ने कहा कि ‘आजम साहब के परिवार से उनके बेटे विधायक हैं और उनकी पत्नी सांसद रह चुकी हैं तो सिर्फ उनके बयान को ही गंभीरता से लेनी चाहिए। पत्नी और बेटे का कोई बयान सामने नहीं आया तो उनके मीडिया प्रभारी का बयान कोई मायने नहीं रखता।’
मीडिया प्रभारी कह रहे है कि उन्हें (अखिलेश यादव को) हमारे कपड़ों से बदबू आती है? आजम खान के मीडिया प्रभारी के इस बयान पर केशव देव मौर्य ने कहा कि ‘जिसे न्यूज में बने रहना है वो कुछ भी बोलेगा। यादव समाज और मुस्लिम समाज सपा के मूल वोटर हैं। दोनों ने खूब वोट भी दिया है, इसमें बदबू आने वाली जैसी कोई बात नहीं है।’
महान दल के अध्यक्ष ने कहा कि ‘हर व्यक्ति जानता है कि दोनों ही एक परिवार हैं। अखिलेश यादव कभी भी आजम खान का नाम लेने से नहीं बचते। नाम लेते हैं तो हमेशा आदरणीय आजम खान जी ही बोलते हैं।’ आजम खान को जेल से बाहर निकालने के लिए धरना देने की बात पर केशव देव मौर्य ने कहा कि ‘धरना उस सरकार के खिलाफ दिया जाता है जिसे लोक-लाज की परवाह हो, जिस सरकार को शर्म ही नहीं है उसके खिलाफ क्या धरना दें।’
बता दे कि रामपुर में सपा के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिमों को जब जेल भेजा गया और उनकी संपत्तियां जब्त की गईं तो अखिलेश यादव चुप बैठे रहे। फसाहत अली खान उर्फ शानू ने यह भी आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं।