कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से वह रायबरेली होते हुए अमेठी के लिए निकले। इस सड़क यात्रा के दौरान वह लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर मशहूर चुरवा हनुमान मंदिर भी गए। मंदिर में उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। वहीं अमेठी में उनके स्वागत के में एक विवादित पोस्टर भी दीवारों पर चिपका दिखा। इस पोस्टर में राहुल गांधी को राम और पीएम नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया था। ये तस्वीर मीडिया में आते ही विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई। बीजेपी ने कांग्रेस औऱ राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक पर डिबेट का एक लाइव शो रखा गया। शो का टॉपिक था कि क्या मोदी को रावण बनाकर कांग्रेस 2019 का आम चुनाव जीतेगी?

शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, वीएचपी प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी, सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी के साथ ही गरीब नवाज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अंसार रज़ा भी मौजूद थे। शो में एक वक्त ऐसा आया जब एक दूसरे की मिमिक्री करने लगे नेता।

दरअसल हुआ ये कि राहुल गांधी के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पर संबित पात्रा ने कहा कि जो लोग खुद को आज हिंदू साबित करना चाह रहे हैं ये वही लोग हैं जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था। संबित बोलते-बोलते दिग्विजय सिंह की नकल उतारने लगे। संबित पात्रा की इस बात पर मौलाना अंसार रजा भड़क गए। कांग्रेस प्रवक्ता भी पीछे नहीं रहे और वह संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी की मिमिक्री करने लगे। देखें वीडियो: