बढ़ती महंगाई से अब लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। विपक्ष भी सरकार को सोशल मीडिया के जरिए घेरने की कोशिश कर रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी महंगाई के खिलाफ सरकार पर तंज कस रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने कहा है कि गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि आम जनता की पहुंच से चाय-पकौड़ा भी बाहर हो गया है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम की लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘देश में सिलेंडर का दाम बढ़कर ढाई हजार पार हो गया है… ‘चाय-पकौड़ा’ तक आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।’ एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि “भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी। ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं कर पाई?”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: निर्भय यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चाय-पकौड़ा तो बहुत दूर की बात है भईया जी, आम जनता खुद सिलेंडर भरवा कर खाना नहीं खा पा रही है। लोगों को फ्री सिलेंडर दिया और दाम आसमान पर पहुंच गए।’ राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेरोजगारों के लिए पकौड़े तलना भी आसान नहीं रहा।’

रामराज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब हम 70 साल पीछे वाले जमाने में पहुंच गये हैं. अब चूल्हे का इस्तेमाल करना पड़ेगा।’ अंशुमान सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लोग बाहर का खाना ना खाए इसलिए शायद मोदी जी ने महंगा किया होगा, मोदी जी ने किया है तो कुछ सोच समझ कर ही किया होगा ! मास्टरस्ट्रोक’

हबीब हाशमी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अखिलेश जी आप मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार की धमकी पर भी खुलकर बोला करिए, चुप्पी क्यों साध लेते हैं, क्या डर है भाई?’ हरि सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभी इफ्तार पार्टी पर ध्यान दीजिये भैया जी, क्या सस्ता है और क्या मंहगा, ये सब 2027 में देखेंगे।’

राज अग्निहोत्री नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आम आदमी दिल्ली के रास्ते पंजाब तक पहुंच गया और खास हो गया, आप हैं कि चाय-पकौड़ा पर अटके हैं। सुभाष चन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपको पकौड़े की क्या आवश्यकता है सर? आप तो प्रतिदिन बिरयानी, चिकन-मटन की दावत उड़ा रहे हो।’