प्रयागराज में उमेश पाल हत्या काण्ड को लेकर उत्तर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। इस हत्या काण्ड में शामिल एक व्यक्ति का एनकाउंटर हो चुका है जबकि मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सदाकत खान की तस्वीर सपा अध्यक्ष के साथ वायरल हो रही है, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
सपा अध्यक्ष के साथ सदाकत खान की तस्वीर वायरल
सदाकत खान की तस्वीर अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सदाकत खान के कंधे पर समाजवादी पार्टी का पट्टा भी है और अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहा है। भाजपा ने इस पर सपा पर हमला बोला तो जवाब में समाजवादी पार्टी की तरफ से एक तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि सदाकत खान भाजपा नेता का करीबी है। इस पर अब जमकर बवाल हो रहा है।
भाजपा नेताओं ने बोला हमला
@aalok_aawasthii यूजर ने लिखा कि आख़िर हर अपराधी का समाजवादी कनेक्शन क्यों होता है? उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ़्तार सदाक़त ख़ान अखिलेश यादव का करीबी निकला, इससे पहले अहमदाबाद बम ब्लास्ट में फांसी की सज़ा पाये मोo कैफ़ और उसके पिता शादाब अहमद का भी अखिलेश यादव कनेक्शन सामने आया था। जवाब दो अखिलेश? @idineshdesai यूजर ने लिखा कि उमेश पाल कांड का मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान निकला अखिलेश यादव का करीबी। पीएम मोदी जी की कही बात सच साबित हो रही है । “लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट।”
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से तस्वीर शेयर कर लिखा गया कि सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था, जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही। BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो, BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं। इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है। भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है।
@Chatterj1Asking यूजर ने लिखा कि जो जितना बड़ा समाजवादी, वो उतना बड़ा अपराधी। @kameshwarNM यूजर ने लिखा कि सपा का चरित्र सदैव से अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देना रहा है, इस फोटो से पुनः सपा की वास्तविकता समाज के सामने आ चुकी है। @mamta_kale यूजर ने लिखा कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की अति दुर्लभ तस्वीर प्रकाशित हो चुकी है। दुर्लभ इसलिए क्योंकि अखिलेश यादव जी को इस तस्वीर को सिरे से नकारने वाले हैं ,योगी जी की हर बात सदैव सत्य वचन होती है। अतीक अहमद सपा का पाला पोसा माफ़िया तो है।
