उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फ़रवरी से होने जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव प्रचार के लिए रैलियों या सभाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लिहाजा नेता घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं। शनिवार को देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह कैराना पहुंचे थे। जहां उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन किया। हालांकि कई तस्वीरें ऐसी सामने आईं, जिसमें कोरोना के नियम भी टूटते नजर आए। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है।
‘कैराना में कोरोना फैलाने गए थे बीजेपी नेता’: न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि बीजेपी के नेताओं ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कैंपेन शुरू कर दिया। जेपी नड्डा और अमित शाह डोर-टूट डोर कैंपेन कर रहे हैं, क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी का यही एजेंडा है? इस पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ने वहां की तस्वीरों और वीडियो को देखा होगा और जरूर इन चीजों को नोटिस में लेगा। पूरे भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता बिना मास्क के कैराना में कोरोना फैलाने गये थे।
‘झूठा प्रचार करती है बीजेपी’: बीजेपी के डोर टू डोर कैंपेन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जनता को बधाई देना चाहता हूं कि जनता की इतनी नाराजगी है कि इन्हें गली-गली जाना पड़ रहा है। ये वे लोग हैं, जो डबल इंजन की सरकार बता रहे थे। झूठे प्रचार करने के लिए फ्लाईओवर बंगाल का, कारखाने अमेरिका का, जेवर के एअरपोर्ट को चीन का एअरपोर्ट दिखाया। ये झूठे प्रचार के भरोसे जनता के बीच जा रहे हैं। गली-गली घूम रहे हैं क्योंकि इन्होंने कोई काम नहीं किया है।
कैरान में अमित शाह ने क्या कहा?: दरअसल शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह कैराना पहुंचे थे। जहां वे चंद नेताओं के साथ लोगों के घर पहुंचकर वोट मांगते दिखे थे। हालांकि इस दौरान उनके आसपास भीड़ अधिक थी। इसी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। कैराना पहुंचे अमित शाह ने कहा कि “ये वही कैराना है जहां पहले लोग पलायन करते थे। जब मैं लोगों से मिला तो उन्होंने कहा कि मोदी जी की कृपा हो गई। बीजेपी की सरकार बनी। योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा है। हमें पलायन करवाने वाले पलायन कर गए हैं।”
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने रैलियों-रोड शो और जनसभाओं पर रोक लगाई हुई है। हालांकि आयोग ने पांच लोगों को घर घर प्रचार करने और वोट मांगने की अनुमति दी है।