उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है। इसी बीच कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगाई ने मतगणना में गड़बड़ी करने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं। कानपुर एसपी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

दरअसल, कानपुर एसपी प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना के समय गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी लोग काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी करते दिखाई दिए, उन्हें तत्काल गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि काउंटिंग के एक दिन पहले, काउंटिंग के दिन और उसके 1 दिन बाद भी अराजक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी।

यूजर्स के कमेंट : पुलिस अधीक्षक के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। @MVnagar0914 नाम के ट्विटर यूजर्स लिखते हैं कि मतलब बीजेपी की जीत पक्की की जा चुकी है? एसएन यादव ने लिखा – मतलब साफ है, अगर कोई ईवीएम चोरी रोकने की कोशिश करेगा तो गोली मार दी जाएगी। ये कहां का कानून है भाई?

@iKriShan12 नाम के यूजर ने कमेंट किया कि ये पार्टी देखकर किया जाएगा या बिना भेदभाव के? आका ने क्या आदेश दिया है? हरिंदर नाम के यूजर ने पूछा कि गोली किस को मारी जाएगी? चोरी करने वालों को या चोरी का विरोध करने वालों को? स्वप्निल नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छा जी… चलो नॉर्थ कोरिया, रूस, चीन और रूस के नक्शे कदम पर हमारा भारत भी निकल पड़ा है।

राजेंद्र नाम ने लिखा कि भाजपा के लोगों पर भी लागू होगा या फिर केवल विपक्ष के लोगों के लिए ही? अरविंद लिखते हैं – बस अब यही बाकी रह गया था? दीपक शर्मा ने कमेंट किया कि 70 सालों में पहली बार कोई एसपी इस तरह का बयान दे रहा है। अरविंद वीर सिंह ने कमेंट किया कि जो खुलेआम लोकतंत्र का चीर हरण कर रहे हैं। उनको फूल की माला पहनाकर स्वागत करेंगे ना?