पूर्व मंत्री और बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहजिल इस्लाम एक कार्यक्रम में दिए गये भाषण को लेकर चर्चाओं में हैं। अपने भाषण में उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा। शहजिल इस्लाम ने कहा कि “पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में सीएम योगी ने बहुत भला बुरा कहा बस मुंह से गाली नहीं दी बाकी सारे क्रिया कर्म कर दिए। अब तो हम लोगों की अच्छी संख्या है।”

सपा नेता शहजिल इस्लाम ने आगे कहा कि “सदन में अब हमारे नेता बब्बर शेर, अखिलेश यादव मौजूद हैं। अगर उसके मुंह से भी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूक में से धुआं नहीं गोली निकलेगी। आप लोगों को बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर इन्होनें मनमानी करने की कोशिश की तो बरेली के अन्दर भी हम धरना देंगे।”

सोशल मीडिया पर अब लोग सपा नेता शहजिल इस्लाम के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रवीण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “ये नेता नहीं “क्रिमिनल” होगा! जनता को समझने की जरूरत है कि ऐसे लोगों को किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं होना चाहिए और ना ही समाज में पनपने देना चाहिए!” सलमान गाजी नाम के यूजर ने लिखा कि “विधायक क्या गोली चलाने के लिए बने हो, लोगों की मदद करना ना पड़े इसलिए खाली भड़काऊ बातें ही करेंगे।”

एसएसपी नाम के यूजर ने लिखा कि “इनका स्पष्टीकरण आने ही वाला होगा कि मेरे वक्तव्य को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।” विकास नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसे लोगों को पकड़कर यूपी पुलिस को अपनी बंदूक साफ करवानी चाहिए।” महेश नाम के यूजर ने लिखा “योगी महाराज को चैन से ये लोग बैठने नहीं देंगे।” समाजवादी वर्कर नाम के यूजर ने लिखा कि “अखिलेश यादव जी ऐसे विधायकों का क्या फायदा? नुकसान ही होगा भविष्य में इनको तुरंत निकलना चाहिए पार्टी से।”

बृज नारायण नाम के यूजर ने लिखा कि “यही बात कोई साधु-सन्यासी कहता तो अब तक ब्रिटेन संचालित भारतीय मीडिया आसमान सिर पर उठा लेती।” आयुष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “समझाओ यार इनको, इन्हीं सब चीजों से फिर हिंदू का वोट एक तरफ चला जाता है। समझाइये इनको अखिलेश यादव जी।”

आरती नाम की यूजर ने लिखा कि “ये लोग भाजपा का काम आसान कर रहे हैं। सपा को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए कि ऐसी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” आयूब अली नाम के यूजर ने लिखा कि “सपा और भाजपा मिलकर उत्तर प्रदेश में दंगा करवाना चाहते हैं। सपा विधायक शहजिल इस्लाम का बयान आपत्तिजनक है इसकी कड़ी निंदा होना चाहिए। भाजपा जिस तरह समाज में नफरत फैला रही हैं। वही काम सपा करने लगी है।”