समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन होने के बाद कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर ही सपा के दो नेता भिड़ गए और दोनों में सबके सामने ही कहासुनी होने लगी। हालांकि वरिष्ठ नेताओं ने बीच बचाव कर दोनों का झगड़ा शांत कराया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
नेता जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर सपा के दो पूर्व मंत्रियों व्यास जी गौड़ और काशीनाथ यादव के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। नेता जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर बवाल का वीडियो वॉयरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@PandeyJaideep यूजर ने लिखा कि मतभेद तो होना अच्छा है.. पर ‘मनभेद’ नहीं और वो भी मंच पर तो बिलकुल नहीं। @RajuMishra63 यूजर ने लिखा कि सपा के लोग चारों तरफ उद्दंड मचा रहे हैं। पार्टी चीफ अखिलेश यादव को जल्द ऐसे उपद्रव बंद करवाना चाहिए। @delhison यूजर ने लिखा कि राजनीति में नेताओं को एक जुट रखना भी एक चुनौती है।
@MamtaTripathi80 यूजर ने लिख कि “बागी बलिया अइसहीं ना कहल जाला, मार के भुभून फोड़ देब”, सपा के दो नेताओं व्यास जी और काशीनाथ यादव में मंच पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई, ये लोग कभी नहीं सुधरेंगे। एक यूजर ने लिखा कि जब सत्ता हाथ में नहीं होती तो लड़ाई के हजारों कारण मिल जाते हैं लेकिन यही वक्त होता है कि हम धैर्य रखें और सोच-समझकर फैसला लें!
बता दें कि 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सैफई में हुआ था। अखिलेश यादव लगातार अतिम क्रिया और रीति रिवाजों को निभाते हुए नजर आये थे। नेता जी को याद करने के लिए देश के तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।