उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सहारनपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें पीएम मोदी ने सपा, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने जितना प्यार दिया है, उसे वह विकास करके ब्याज समेत लौटाएंगे। हालांकि बीजेपी विरोधी पीएम की सहारनपुर में हुई सभा में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो शेयर कर तंज कस रहे हैं।
सपा नेता आईपी सिंह ने बीजेपी की सभा का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रचार मंत्री की हवा निकल गई उत्तर प्रदेश में। पंजाब जैसे उत्तर प्रदेश की जनता जाग गई है। खाली कुर्सियों को झूठा भाषण पिलाते रहे। झारखंड,दिल्ली और बंगाल की जनता ने कड़ा सबक सिखाया, अब उत्तर प्रदेश की बारी है। प्रचार,प्रचार,प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी वही वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि PM मोदी सहारनपुर रैली में अपार भीड़ को संबोधित करते हुए, खुद सुन लो। शालिनी यादव नाम की यूजर ने लिखा कि कभी खराब मौसम तो कभी जान को खतरा, वाह। महानुभाव ने अपने पद की भी गरिमा का खयाल नहीं किया और करते भी क्या?
विवेक यादव नाम के यूजर ने लिखा कि जिस देश में लोग JCB की खुदाई देखने के लिए भीड़ लगा लेते है, उस देश में अगर प्रधानमंत्री को देखने के लिए भी लोग नहीं आ रहे तो समझो के स्थिति बहुत नाजुक है ,लोग प्रधानमंत्री को देखना भी नहीं चाहते। उपिन्दर नाथ नाम के यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश वालों ने साबित कर दिया कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, ये बातें अब अन्य राज्य समेत देश की जनता को भी समझ आ गई हैं।
कपिल चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि बताया जा रहा है कि रैली में कुछ खाली कुर्सियां इसलिए रखी जाती हैं या लगाई जाती हैं, जिससें कुछ लोगों को खुशी मिल सके और उनकी दिल को तसल्ली दी जा सके।
बता दें कि दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उस वक्त का है, जब पीएम मोदी सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि वीडियो सभा से पहले का है और इसे एडिट करके राजनीतिक फायदे के लिए वायरल किया जा रहा है।