भारत में कोरियाई दूतावास के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कार खरीदे जाने के बाद भारतीय पद्धति से पूजा पाठ करते दिखाया गया है। हुंडई जेनेसिस GV80 को एंबेसडर के नए वाहन के रूप में शामिल किया गया है और पंडित द्वारा विधि-विधान से पूजा की गई।

साउथ कोरिया एम्बेसडर ने करवाई कार की पूजा

वीडियो शेयर कर लिखा गया है, “हमें राजदूत के आधिकारिक वाहन के रूप में एक नई हुंडई जेनेसिस GV80 पाकर खुशी हुई और हमने अच्छे भाग्य की कामना के लिए एक पूजा समारोह आयोजित किया! हमारे दूतावास की नई यात्रा में शामिल हों!”

एम्बेसडर ने भी की पूजा

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूतावास के कर्मचारी के अलावा एक पंडित दिखाई दे रहे हैं, जो मंत्रोचार के साथ कार की पूजा करते हैं, नारियल फोड़ते हैं और माला पहनाते हैं। इसके बाद एम्बेसडर भी पूजा पाठ करते दिखाई दिए। यह वीडियो ट्विटर और यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘दक्षिण कोरियाई, जापानी और सिंगापुर के राजदूतों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना अच्छा लग रहा है, सभी को भारत काफी पसंद आ रहा है।’ एक ने लिखा, ‘यही सनातन धर्म है, जो भी इसके करीब आएगा, उसे इसकी खूबी दिखाई देगी।’ @Nitinkpanda ने लिखा, ‘दक्षिण कोरिया अपने लोगों के साथ-साथ विदेशों में भी अपने ही देश में बनी कारों का इस्तेमाल करते हैं।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सनातन विरोधियों को यह वीडियो देखकर बड़ी तकलीफ होगी।’ एक ने लिखा, ‘एमके स्टॅलिन को कम से कम ये वीडियो देखकर कुछ जरूर सीखना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हमारे सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक मूल्य वास्तव में बहुत समान हैं, भारती शैली में नई कार का यह स्वागत देखना वाकई बहुत अच्छा लगा।’