Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर तंज़ानिया के मशहूर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर किली पॉल (Kili Paul) का वीडियो धूम मचा रहा है। इस बार उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर भारतीय गाने ‘सुंदरी सुंदरी’ पर जबरदस्त डांस किया है। हमेशा की तरह किली अपने पारंपरिक अफ्रीकी परिधान में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी बहन भी उन्हीं के साथ ताल मिलाती दिखाई दे रही है।
भारत में अलग-अलग भाषाओं के गाने सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय होते हैं। चाहे वह फिल्मी गाने हों या एल्बम सॉन्ग, एक बार ट्रेंड में आने के बाद इन पर हजारों-लाखों रील्स बन जाती हैं। भारतीय गानों पर विदेशी क्रिएटर्स का डांस करना भी अब आम बात हो गई है। इसी कड़ी में किली पॉल ने फिर एक बार अपने शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया है।
किली पॉल का नया डांस वीडियो
इस वायरल वीडियो में किली और उनकी बहन ‘सुंदरी सुंदरी’ गाने पर डांस कर रहे हैं। दोनों के चेहरे के भाव और उनके डांस मूव्स सोशल मीडिया यूज़र्स को बेहद पसंद आ रहे हैं। हमेशा की तरह दोनों की एनर्जी और सिंक्रोनाइज़ेशन देखने लायक है।
वीडियो पर फैंस के आए खूब रिएक्शन
किली पॉल के इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर किली पॉल के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
वीडियो पर यूज़र्स जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “भाई बहुत खूबसूरती से नाचा है”, दूसरे ने लिखा – “आपका डांस मुझे बहुत पसंद आया”, जबकि एक और फैन ने लिखा – “भाई, तू तो कमाल है… स्वैग अलग ही लेवल का है!” कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि किली और उनकी बहन भारतीय संस्कृति के प्रति जो प्यार दिखाते हैं, वह सराहनीय है। किली पॉल का यह वीडियो फिर साबित करता है कि भारतीय संगीत और डांस की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है।
