Sonam Gupta Bewafa hai Memes: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे ही उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम सामने आया, लोग सन्न रह गए। मेघालय पुलिस द्वारा दिए गए बयान में दावा किया गया है कि सोनम ने ही पति की हत्या के लिए सुपारी किलर हायर किए थे। ऐसा उसने कथित तौर पर उसी की कंपनी में काम करने वाले राज कुशवाहा से अफेयर की वजह से किया है।
‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ मीम्स की बाढ़
फिलहाल, सोनम, राज और हत्या में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। हालांकि, इस खुलासे के बाद इंटरनेट की जनता को फिर एक बार सोनम की बेवफाई याद आ गई है। राजा हत्याकांड में खुलासे के बाद इंटरनेट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ मीम्स की बाढ़ आ गई है।
यह भी पढ़ें – पहले गुमशुदगी, फिर मेघालय में पति की हत्या और UP में पत्नी की गिरफ्तारी, राजा-सोनम केस की ये रही पूरी टाइमलाइन
साल 2016 के अगस्त महीने में वायरल हुए फोटो को एक बार फिर से इंटरनेट पर इस घटना से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है – सोनम कल भी बेवफा थी और आज भी…। दरअसल, अगस्त 2016 में, 10 रुपये के नोट की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी, जिस पर लिखा था “सोनम गुप्ता बेवफ़ा है”। माना जाता है कि यह नोट किसी दिल टूटने वाले व्यक्ति द्वारा लिखा गया था, जिसने सोनम गुप्ता नाम की महिला के साथ रिश्ते बनाने पर अन्य लोगों को अलर्ट रहने को कहा था।
विश्वासघात का प्रतीक भी बन गया
“सोनम गुप्ता बेवफ़ा है” फ्रेज ट्रेंड कर गया था। लोग जानना चाहते थे कि सोनम गुप्ता कौन है और मैसेज के पीछे की कहानी क्या है। वायरल फोटो ने बहुत ध्यान आकर्षित किया, नेटिज़ेंस ने रहस्यमय सोनम गुप्ता के बारे में मीम्स और चुटकुले शेयर किए। यह मीम दिल टूटने और विश्वासघात का प्रतीक भी बन गया था।
यह भी पढ़ें – राजा नहीं राज की दीवानी थी सोनम! ऑफिस में काम करने वाले शख्स से अफेयर, साथ मिलकर हत्या करने का आरोप
अब जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम सामने आया है तो लोगों को फिर एक बार यह घटना याद आ गई है। दरअसल, इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम जिनकी शादी बीते महीने ही हुई थी, वो दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। हालांकि, 23 मई को दोनों लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव मिला था। जबकि सोनम लापता थी। अब पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई है।
यहां देखें कुछ मीम्स –