बच्चों की शादी को लेकर माता-पिता ने कुछ अरमान कुछ सपने होते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक बेटा अपने पिता को बिना बताए कोर्ट में शादी कर अचानक उनके सामने पहुंच जाता है। बेटा घर के सामने दरवाजे पर पहुंचता है, पिता जैसे ही गेट खोलते हैं उसे दूल्हे के गेटअप में देखकर आग बबूला हो जाते हैं। उसके पीछे उसकी दुल्हन लाल जोड़े में खड़ी है और साथ में काले रंग का कोट पहने हुए एक कथित वकील भी साथ है। पिता सीधा बेटे की कॉलर पकड़कर दरवाजे से नीचे लेकर आते हैं और उसे बाहर की तरफ धक्का देते हैं। चलती ट्रेन से पुल पर कूद गया लड़का, खतरनाक तरीके से लगा दौड़ने और फिर…Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें

वह पिता से कहता है कि मैं आपकी बहू लेकर आया हूं, मैं उससे प्यार करता हूं। पास में खड़ा कथित वकील कहता है कि ये बालिग हैं और इन्होंने कोर्ट में बकायदा कोर्ट मैरिज की है। वह कहता है पापा मैं उसके बिना नहीं रह सकता हूं, वो आपकी बहू है, हमने शादी कर ली है। पिता भोजपुरी भाषा में कहते हैं, तोहार माई घर में नाही है। हमार कोई इज्जत नहीं है, इतनी इज्जत कमाई सब मिट्टी में मिला दिया। भाग जा यहां से, बालिग है तो हम का है। वकील तुम ज्यादा ना बो नहीं तो हम तुमको भी पीट देंगे।

पिता, वकील और बेटे में बहस होती है। पिता गुस्से में आकर तीनों को भगा देते हैं, वकील कहता है दो मिनट घर के भीतर चलकर बात कर लो, वे गुस्से में कहते हैं कि जब सब कर लिया तो हम अब क्या बात करें। प्यार किया तो हमें बताया? पता नहीं किस कौआहकनी को बहू बनाकर ला दिया। मेरी इज्जत उतार दी। बेटा कहता है पापा आप नहीं समझोगे तो कौन समझेगा, कौन साथ देगा। पिता वकील से कहते हैं कि हम पिता हैं कि तुम हो। आखिर में बेटा, बहू और वकील कुछ मिनट के लिए अंदर जाते हैं फिर तीनों को धक्क देकर बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर देते हैं। साथ में कैमरा मैन है जो ये सब शूट कर रहा है, मोहल्ले औऱ बस्ती के लोग घर के पास जमा हो जाते हैं। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है औऱ कैप्शन में पूछा गया है कि मां बाप के भी कुछ सपने हैं, समाज हैं, अरमान हैं और सम्मान हैं लेकिन आजकल कुछ युवा अपने मन की ही करते हैं जिसके कारण मां बाप आहत होते हैं, इस वीडियो में पिता ने सही किया या गलत ये आप लोग बताएं। हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो फ्रैंक वीडियो है जिसे बकायदा स्क्रिप्ट के साथ फिल्माया गया है। हालांकि कुछ का कहना है कि भले वीडियो कैसा भी हो लेकिन जो इसमें दिखाया गया है उससे कई माता-पिता को गुजरना पड़ता है। नीचे देखिए किसने क्या कमेंट किया है?

एक यूजर ने लिखा है, शादी पर्सनल मामला होता है, इसमें मेरे बाप का कोई काम नहीं और संविधान भी वयस्कों को प्रेम विवाह का अधिकार देता है, भारतीय माता-पिता को सोच बदलनी होगी। हर चीज़ उनके हिसाब से नहीं चलेगी। दूसरे ने लिखा, उम्मीद है कि यह कोई स्क्रिप्ट या शरारत वाला वीडियो नहीं है। अगर माता-पिता किसी भी बात को आपकी खुशी से ऊपर रखते हैं तो आपको उनकी खुशी के बारे में सोचने का कोई दायित्व नहीं है। अगर वे कहते हैं कि मैं जहर खा लूंगा तो बताओ खा लो नहीं तो आप जिसको लाओगे वो मुझे जहर खिला देगी। तीसने ने लिखा बिलकुल सही किया क्वी… अब बेटे को अच्छा दहेज नहीं मिला जिसका कारण बाप समाज में वाह वाह नहीं लूट सका… अगर मिलता तो बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता या समाज में तो इज्जत अलग ही होती। ये मान सम्मान या इज्जत है, बाकी बच्चों की जिंदगी ख़राब हो तो हो।

एक अन्य ने लिखा, बच्चे किसी की प्रॉपर्टी नहीं होते….वे बस जिम्मेदरी होते हैं…और हर इंसान की अपनी मर्जी है… अगर पति पत्नी खुश नहीं हैं तो माता-पिता वो सही करने नहीं आएंगे..18 के बाद बच्चे आत्मनिर्भर होते हैं। माता-पिता की मर्जी से दोनों परेशान रहेंगे। एक ने कहा कि नियम होना चाहिए कि 21 वर्ष से ऊपर बेटे को बाप अपनी संपत्ति से बेदखल कर सकता है यदि 21 वर्ष का युवा खुद जिंदगी के फैसले ले सकता है तो वो अपना जीवन भी आसानी से गुजार सकता है क्यों वो पिता पर आश्रित रहता है? उस हिसाब से तो “ऑनर किलिंग” भी सही होती है? अगर लड़की अच्छी है/पढ़ी लिखी है तो क्या समस्या है?? ऐसे ही पागल बाप होते हैं जिस वजह से बच्चे कोर्ट मैरिज करते हैं। अगर बच्चे के साथ करीबी रिश्ता होता तो वो चुप के शादी नहीं करता।

हालांकि एक ने लिखा अंकल जी ने वाकई बहुत अच्छा काम किया है। शादी भले ही क़ानूनी हो, लेकिन घर तो उन्हीं का है। लड़कों के लिए तो सब बढ़िया है- पिता की कमाई खाएंगे, और फिर कहीं से भी बहू लाकर खड़ी कर देंगे। जीवन भर की कमाई, पिता की इज़्ज़त का कोई लिहाज़ नहीं रहेगा, मगर संपत्ति पर पूरा अधिकार ज़रूर जताएंगे।

एक अन्य ने कहा, सही किया अगर 21 साल का लड़का अपना निर्णय ले सकता है अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर शादी कर सकता है तो बाप भी अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है वह भी अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर अपने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर सकता है। दूसरे ने लिखा आजकल के बच्चे अपने माता-पिता को बिना विश्वास में लिए ओवरटेक करते हैं। उनको ज्ञान नहीं है उनके अरमान के साथ भी कल ऐसा ही होगा तो उन्हें कैसा लगेगा। समाज में ऐसा नहीं होनी चाहिए सामाजिक समरसता बनी रहनी चाहिए, पिता सही है।

मुझे समझ नहीं आता कि इज्जत का क्या करेंगे जब बेटा ही नहीं रहेगा घर में वो रिक्वेस्ट कर रहा है लेकिन जो बच्चे अपने मां बाप के विपरीत जा रहे है वो गलत है, फैसला तभी ऐसा लो जब आपको लगे कि ये औरत मेरे मां-बाप को भी अपना मां-बाप मानेगी।

माता पिता का स्थान सर्वोच्च होता है भाई उनकी मर्जी के बिना विवाह जैसा महत्वपूर्ण निर्णय माता पिता की अनुमति व सहमति से ही होना चाहिए क्योंकि माता पिता की इच्छा के विपरीत ज्यादातर विवाह असफल ही रहते हैं। सारांश में माता पिता को दुःख देकर व्यक्ति कभी सुखी नहीं रह सकता है। अब आप बताइए इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है? बेटे को बचाने के लिए बाढ़ में कंधे तक खुद डूब गए पिता, नवजात को आंच तक नहीं आने दी, Viral Video देख इमोशनल हुए लोग