Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है। वीडियो पिता-पुत्र का है, जिसमें पिता संभवतः किसी बात से नाराज होकर सरेराह बेटे की पिटाई कर रहे हैं। जबकि बेटा बिना कोई प्रतिक्रिया दिए पिता से मार खा रहा है। पलट कर वार करना या जवाब देने तो दूर वो अपना बचाव भी नहीं कर रहा।
वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग पिता सड़क पर बेटे की झाड़ू से पिटाई कर रहे हैं। बेटा पिता से मार खा रहा है, लेकिन ना उन्हें कोई जवाब दे रहा है और ना वहां से भाग रहा है। इस दौरान सड़क पर मौजूद अन्य लोग यह पूरा दृष्य देख रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है।
वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होकर टिप्पणी की है। यूजर्स ने कहा कि आजकल के दौर में जहां बच्चों की बदतमीजी के कई वीडियो सामने आते रहते हैं, उस वक्त में यह वीडियो इस बात को प्रमाणित करता है कि आज भी हमारे समाज में ऐसे बच्चे हैं जो माता-पिता की हर हाल में इज्जत करते हैं।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मेरे भाई को भी ऐसे ही मरते थे पापा, उसने कभी नहीं मारा पलट कर उनको, ना जवाब दिया। अच्छे लड़के की पहचान यही होती है। भाई तुम सबसे अच्छे लड़के हो उनके।” दूसरे यूजर ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि उसने अनजाने में कुछ गलत काम किया होगा, वे इससे उनके ज्ञान, बुद्धिमत्ता, चेतना और सम्मान के बारे में जान सकते हैं।”
तीसरे यूजर ने कहा, “पिता को बेटे को गलती करने पर मारने का अधिकार है। यह भाग्यशाली है कि इसके सिर पर पिता का साया है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “शबाद लड़के, संस्कार बहुत अच्छे हैं तुमने। भले ही तुमने कोई गलती की हो जिस वजह से पिता तुम्हारी पिटाई कर रहे, पर इंसान अच्छे हो तुम।”
बहरहाल, पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो केवल पिता-पुत्र के रिश्ते को ही नहीं दिखाता, बल्कि इस बात का भी प्रमाण है कि अगर परवरिश अच्छी हो और संस्कार सही मिले हो तो बच्चा चाहे कितना भी बड़ा हो जाए, माता-पिता के प्रति उसका सम्मान कभी कम नहीं हो सकता।
