Mother Son Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी। इस वीडियो में एक युवक अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर जगन्नाथ भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचाता नजर आ रहा है। यह नजारा इतना भावुक करने वाला है कि लोग इसे मां-बेटे के रिश्ते का सबसे खूबसूरत रूप कह रहे हैं।

दृश्य को देखकर भावुक हो गए यूजर्स

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में दिखाया गया है कि बुजुर्ग महिला चलने में असमर्थ हैं और उनका बेटा उन्हें बच्चे की तरह अपनी गोद में उठाकर मंदिर के गलियारे में चलता है और सीढ़ियां चढ़ता है। आस-पास मौजूद श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर भावुक हो जाते हैं।

दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यूपी-बिहार के लोगों में घमासान, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खचाखच भीड़ का Viral Video देख लगेगा डर

मां-बेटे के बीच के गहरे प्रेम को दिखाने वाला यहा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हजारों यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा — “ऐसे बेटे पर गर्व होता है, भगवान सभी को ऐसी संतान दे।” एक यूज़र ने कमेंट किया — “बचपन में मां ने इसी तरह बच्चे का ख्याल रखा होगा, अब उनकी बारी है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

बहरहाल, यह वीडियो पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर का है या फिर किसी और मंदिर का इस बात की जनसत्ता स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। हालांकि, अपनी मां को कठिनाई के बावजूद भगवान के दर्शन कराने को लेकर आए बेटे में सभी के दिल को छू लिया है। यह दृश्य न केवल श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि यह मैसेज भी देता है कि मां की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।

पति की मौत के बाद 35 लाख का मुआवजा लेने लौटी पत्नी, 5 साल पहले बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हो गई थी फरार

इस वीडियो ने इंटरनेट पर हर किसी का दिल जीत लिया है। इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि — “भक्ति में शक्ति तो है ही, लेकिन मां के प्रति प्रेम सबसे बड़ी भक्ति है।”