Emotional Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों मां-बेटे की बॉन्डिंग का एक बड़ा भावुक करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला आंखों पर ब्लाइंड फोल्ड लगे होने के बावजूद अपने बेटे को पहचानती दिख रही है। वहीं, मां के इस प्रेम को देखने पर छोटे से बच्चे को रोते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो ने यूजर्स को अभिभूत कर दिया है। वो वीडियो में दिख रहे Mother Son Bond की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।

नाक-नक्शे और बाल को टटोलती दिखी महिला

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gyanclass नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि बच्चों से भरे एक कमरे में महिला आखों पर पट्टी बांधे अपने बच्चे को पहचानने की कोशिश कर रही है। वो बच्चों को छूकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनमें से उसका बच्चा कौन है।

सगाई में दुल्हनिया को एकटक देखे जा रहा था दूल्हा, ध्यान भटकाने के लिए युवती ने जो किया उसका वीडियो हो रहा वायरल, यूजर्स बोले – नजर ना लगे दोनों को

वीडियो में दिखाया गया है कि वो एक के बाद एक दो बच्चों को छूती है। वो उनके नाक-नक्शे और बाल को टटोलती है और फिर तीसरे बच्चे की ओर बढ़ती है। वो उसके भी नाक-नक्शे और बाल को टटोलती है और आखिर में उसके कान को टटोलकर समझ जाती है कि वो ही उसका बच्चा है। ऐसे में वो उसे ब्लाइंड फोल्ड हटाकर देखती है। सही साबित होने पर वो उसे गले लगा लेती है। इधर, बच्चा मां के इस प्यार को देख भावुक हो जाता है और गले लगकर रोने लगता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से खूब लोकप्रियता मिल रही है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स इस बात से जरा भी इनकार नहीं कर पाए कि एक मां औक बच्चे का बॉन्ड दुनिया के सभी बॉन्ड से ऊपर है। इसकी किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है।

कौन हैं कशिश मित्तल? क्लासिकल सॉन्ग गाते हुए वीडियो हो रहा Viral, लिंक्डइन प्रोफाइल देख इंटरनेट की पब्लिक रह गई दंग

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मां और बच्चे का रिश्ता सारे रिश्ते से ऊपर है। क्योंकि चाहे कोई उसे कितना भी जानता हो एक मां अपने बच्चे को नौ महीने अधिक जानती है। क्योंकि उसने उसे 9 महीने तक गर्भ में रखा है और उसे अपने खून से सींचा है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “बच्चा इस बात पर भावुक हो गया कि मां ने उसे बंद आखों से भी कैसे पहचान लिया। तभी वो रोने लगा।”