राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि वोट पाने के लिए राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी वोट पाने के लिए लड़कियों के पैर में गिर जा रहे हैं तो वहीं कोई दंडवत प्रणाम करता नजर आ रहा है। राजस्थान के भरतपुर से सामने आए वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं।
राजस्थान की कई यूनिवर्सिटी में हो रहे चुनाव
26 अगस्त यानी शुक्रवार को राजस्थान में कई यूनिवर्सिटी और उनसे जुड़े कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। जिसके लिए सभी उम्मीदवार पूरी मेहनत से लगे हुए हैं, इस बीच कुछ लोगों ने वोट पाने के लिए अलग ही तरीका अपना लिया। वोट देने जाती लड़कियों के पैर पर गिरकर अपने पक्ष में वोटिंग करने की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं, वहीं लड़कियां कह रही हैं कि हमारा छोड़ दो।
लोगों ने यूं लिए मजे
पत्रकार यतेंद्र शर्मा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि ये है वोट मांगने का हुनर, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र नेता वोटरों के चरणों में किस तरह लोट रहे हैं। सुधीर कुमार पांडे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ऐसे नजारे हमने अपने दौर में बहुत देखे हैं। बृजेश पांडे नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि ये बहुत आगे जाएगा। सोनू गिरी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट किया – बीते दिनों यूपी प्रधानी चुनाव की याद ताजा कर दी।
पत्रकार एलपी पंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक दूसरा वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि छात्रसंघ चुनाव भरतपुर में उम्मीदवार पैर पकड़कर वोट मांग रहे हैं। मनोज सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘जीतने के बाद इसी लड़के को देखना, जीप के ऊपर खड़ा हो हवा में लट लहराएगा।’ सुनील प्रतीक नाम के एक यूजर लिखते हैं – भविष्य में यही लोग भारत के छात्र नेता बनेंगे।
अवधेश कुमार नाम के टूटल यूजर लिखते हैं कि इस बंदे में पूरी क्षमता है, भारत की राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। इसके लक्षणों से ऐसा दिखाई दे रहा है। एक अन्य ने यूजर ने लिखा कि अति भक्ति वाले लक्षण। पूजा पांडे नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘ये पक्का एक दिन बड़ा नेता बनेगा।’ सुरजीत भरद्वाज नाम के एक टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि आज के छात्र नेता और कल के बड़े नेता। अशोक कुमार पांडे लिखते हैं कि और मुझे लगता था, यह सिर्फ यूपी में होता था।