सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गांव के लोग भारतीय सेना के जवान का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पंजाब का है और बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा जवान भारतीय सेना ज्वाइन करने के बाद पहली बार अपने घर और गांव पहुंचा था। जहां लोगों ने कारपेट बिछाकर उसका स्वागत किया।
रि. मेजर ने शेयर किया वीडियो
वीडियो को मेजर पवन कुमार, शौर्य चक्र (सेवानिवृत्त) ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “भारतीय सेना का सिपाही बनने पर ग्रामीणों, रिश्तेदारों का इस युवा बेटे को देखकर उनका गर्व देखें। नाम, नमक, निशान: जिसके लिए वह आखिरी दम तक लड़ेगा। क्या कोई राष्ट्र कभी असफल हो सकता है यदि हमने ऐसे सैनिकों को अपनी रक्षा के लिए प्रेरित किया हो?’
जवान के जबरदस्त स्वागत का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जवान गाड़ी से उतरने के बाद वह कारपेट से चलते हुए परिजनों के पास पहुंचता है, उन्हें सलाम करता है और फिर घुटने टेकने के बाद सिर झुका देता है। बूढ़े-बुजुर्ग, जवान सब खुश नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्वतंत्रता दिवस के दिन खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पंजाब के किस जगह का और कब का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन यह तेजी से वायरल हो रहा है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अपने बेटे को भारतीय सेना में सिपाही बनता देख माता-पिता और दादा-दादी की आंखों में जो खुशी है, वह हम सभी को गौरवान्वित करती है।’ @pafcoms यूजर ने लिखा, ‘बेशक, यह जरूरी नहीं है कि हर कोई सशस्त्र बलों में शामिल हो, लेकिन हमेशा सही रास्ता चुनें (चाहे वह सशस्त्र बल हो या कोई अन्य पेशा) ताकि आपका परिवार, दोस्त, प्रियजन, समाज और राष्ट्र आपको एक अच्छे इंसान और और एक सम्मानित नागरिक के रूप में गिनें।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा, जवान अपनी मां से आशीर्वाद ले रहा है। यह ‘संस्कार’ है जो आपको अपने परिवार से ही मिलता है। शहरों के युवाओं को एक नजर डालनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं यह वीडियो देखकर गैरावान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारा देश कभी नहीं हारेगा। मुझे यह वीडियो देखकर बहुत ख़ुशी हुई। दिन का सबसे प्यारा वीडियो है।