पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर एक पोस्ट शेयर कर भारतीय रॉ एजेंट्स का मजाक उड़ाया। इसके जवाब में भारतीय यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। आसिफ गफूर ने एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में एक तरफ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक फिल्म में की गई अभिनय की तस्वीर है। दूसरी ओर कुलभूषण जाधव की। सलमान खान की तस्वीर के ऊपर लिखा है, “राॅ एजेंट इन वॉलीवुड और दूसरी ओर कुलभूषण जाधव की तस्वीर के ऊपर लिखा है, “रॉ एजेंट इन रियल”।
भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने पलटवार करते हुए दो तस्वीरें पोस्ट की। एक हाफिज सईद की। इस तस्वीर पर लिखा है, “बिना वर्दी के आतंकवादी।” दूसरी तस्वीर जनरल बाजवा की है। इस तस्वीर के ऊपर लिखा है, “वर्दी में आतंकवादी।”
Fixed pic.twitter.com/bkMxmP9E5a
— Yusuf Unjhawala (@YusufDFI) December 22, 2018
एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ और हाफिज सईद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “खबरों में पाकिस्तान आर्मी चीफ और हकीकत में पाकिस्तान आर्मी चीफ।”
Pic1: Pakistan Army Chief in News.
Pic2: Pakistan Army Chief in Reality. pic.twitter.com/vRWvceKzrr— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) December 22, 2018
राहुल नाम के एक यूजर ने पाकिस्तान को भिखारी बताते हुए एक तस्वीर शेयर की।
Pic 1- beggar in Bollywood
Pic 2- beggar in real
pic.twitter.com/fbZDdEne7T— Rahul nimje (@rahulnimje125) December 23, 2018
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) कुलभूषण जाधव मामले पर फरवरी 2019 में सुनवाई करेगा। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के लिए मौत की सजा सुनाई है। अदालत मामले पर एक हफ्ते 19 से 25 फरवरी तक सुनवाई करेगी। जाधव को अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई गई जिसके बाद भारत मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले गया। 10 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की खंडपीठ ने पाकिस्तान को मामले पर निर्णय होने तक फांसी देने से रोक लगा दी।
पाकिस्तान का कहना है कि जाधव साधारण व्यक्ति नहीं है, क्योंकि उसने जासूसी व बलूचिस्तान में नुकसान पहुंचाने के इरादे से देश में प्रवेश किया था। भारत जाधव पर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करता रहा है। पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, जाधव को कथित तौर पर 3 मार्च, 2016 को अवैध रूप से ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने पर गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)