अमेरिकी कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स और उनकी पत्‍नी मेलिंडा गेट्स (फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष )भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा पर सोमवार 18 नवंबर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बिल गेट्स से मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। पीएम ने ट्वीट में लिखा था- बिल गेट्स के साथ यह मीटिंग अदभुत रही। विभिन्न विषयों पर उनके साथ बातचीत करना हमेशा ही एक प्रसन्‍नता भरा अनुभव रहता है। वे उत्‍साह, इनोवेशन और जमीनी स्‍तर से जुड़ाव रखते हुए पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं। इन्‍हीं खासियतों के चलते वे पृथ्‍वी को एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की।

 

यह तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही वायरल होने लगी। लोग इसपर मीम्स बनाने लगे। मीम्स में सोशल मीडिया यूजर्स प्रधानमंत्री को ट्रोल करते दिखे। कुछ ने लिखा- Bill के साथ GST तो वहीं कुछ लिखने लगे- MS Office के साथ Namo App. कुछ यूजर्स ने तो ये भी लिखा कि सबसे अमीर व्यक्ति के साथ सबसे बड़ा एक्टर।


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बिल गेट्स से मुलाकात की। स्मृति ईरानी ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए फनी कैप्शन लिखा। स्मृति ईरानी ने लिखा- सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं , आगे क्या करें।

स्मृति ईरानी के इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने उनकी डिग्री पर निशाना साधने वालों की चुटकी ली है। दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में बताया था कि वो ग्रेजुएट नहीं हैं। वहीं बिल गेट्स ने भी डिग्री कोर्स पूरा नहीं किया है। बिल आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं।

स्मृति ईरानी के पोस्ट पर उनकी खास दोस्त एकता कपूर ने मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, बॉस! तुलसी अभी भी याद है… प्लीज वापसी करें। एकता के इस कमेंट के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा- देश सेवा पहले मैडम।