बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले पर शनिवार को बड़ा ऐलान हुआ। राज्य के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव इस घोटाले में दोषी पाए गए। तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। लालू जैसे ही करीब 89 लाख रुपए के घोटाले में दोषी करार दिए गए, वैसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर यूजर्स मजे लेने लगे। लोगों ने कहा, “गाय-भैंसों की बद्दुआ से लालू अपराधी घोषित किए गए। गई भैंस पानी में।” वहीं, कुछ ने लिखा, “जज ने लालू से कहा कि उनके पास जेल जाने के अलावा कोई ‘चारा’ नहीं है।” आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले से जुड़े एक मुकदमे में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार (23 दिसंबर) को फैसला सुनाया। जगन्नाथ मिश्रा, ध्रुव भगत, विद्या सागर बरी कर दिए गए। प्रमुख आरोपी और घोटाले के समय बिहार के सीएम रहे लालू प्रसाद यादव, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा, आर के राणा, तीन आईएएस अधिकारी फूलचंद सिंह, बेक जूलियस एवं महेश प्रसाद, कोषागार के अधिकारी एस के भट्टाचार्य, पशु चिकित्सक डा. के के प्रसाद तथा शेष अन्य चारा आपूर्तिकर्ताओं को दोषी ठहराया गया।
सभी दोषियों को तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। तब तक के लिए सभी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सजा के ऐलान तक दोषी जेल में ही रहेंगे। देवघर कोषागार से अवैध ढंग से पैसा निकालने के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं कई अन्य राजनेताओं तथा आईएएस अधिकारियों समेत 22 आरोपी रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में शनिवार सुबह पेश हुए थे।
इधर, सोशल मीडिया पर लोग इस फैसले पर लालू के मजे लेने लगे। किसी ने इस फैसले के पीछे गाय-भैंसों को जिम्मेदार बताया, तो कोई इस फैसले को भाजपा की जीत बताता दिखा। एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, “दो फैसलों के बाद, आज भाजपा की नैतिक जीत हुई है।” जबकि, सारा अली खान नाम की यूजर ने लिखा, “भ्रष्ट जोकर अपराधी घोषित किया गया। अब उन्हें अपने परम मित्र को अलविदा कहना पड़ेगा और उसका पसंदीदा खाना जेल में खाना पड़ेगा।” देखिए लालू को लेकर लोगों ने किए इस तरह के ट्वीट्स-
BJP supporters are back after #FodderScam pic.twitter.com/ZXQoIkqcEs
— Anurag dubey (@AnuragDubey841) December 23, 2017