रुपया 9 मई को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। आज घरेलू मुद्रा 77.28 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। यह 79.93 के पिछले बंद से 0.48 प्रतिशत कम थी। मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच ग्लोबल एक्टिविटी में गिरावट का असर रुपए पर भी दिख रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर निशाना साध रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने यूं कसा तंज : कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ आज डॉलर 77 को पार कर गया, मोदी सरकार की गरिमा को तार-तार कर गया। बताइए तो सही, ये कंपटीशन चल रहा है?’ वहीं पीएम मोदी अपने भाषण में कह रहे हैं कि आज देखिए आप, रुपए की कीमत जिस तेजी से गिर रही है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार और रुपए के बीच कंपटीशन चल रहा है। किसकी आबरू तेजी से गिरती जा रही है.. कौन आगे जाएगा।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डॉलर निकला मोदी जी की उम्र से 6 वर्ष आगे, रुपया हुआ 2014 के मुकाबले करीब 20 रुपए कमजोर, 2014 में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के आखिरी दिन 1 डॉलर की कीमत 58.57 रुपए थी। इसके साथ उन्होंने पीएम का पुराना वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ओह माय गॉड। मोदी जी किस की आबरू गिरने के बारे में यहां बात कर रहे हैं?’ राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत सिंह (Jayant Singh) ने लिखा की लुटिया डुबो दी।

आम यूजर्स के रिएक्शन : वीरेंद्र यादव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है.. रुपया की कीमत है कि बढ़ने का नाम नहीं लेती है और महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं लेती। पिंकी राजपूत ने कमेंट किया – ओह माय गॉड, मैं पूछूंगी ऐसे कैसे हुआ। शुभम कुमार नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – नरेंद्र मोदी तो कहते थे कि मुद्रा उसी देश की गिरती है, जिस देश की सरकार भ्रष्ट होती है। अमन पांडे लिखते हैं, ‘ पूरी दुनिया में डंका बजा रहे हैं साहब, बजते बजते 80 बार ना हो जाए।

Also Read
डॉलर के मुकाबले 80 रुपये तक गिर सकता है रुपया, भारतीय रिजर्व बैंक ने नहीं दिया दखल तो बढ़ेगी गिरावट

रमन नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी के पुराने वीडियो के साथ सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी, पूरा देश जानना चाहता है कि डॉलर के मुकाबले रुपया बार-बार क्यों गिर रहा है? मोहम्मद साबिर नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ओ माय गॉड, रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार ऐतिहासिक रूप से गिर गया और आप लोगों को बताया नहीं। अतुल शर्मा लिखते हैं कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की एक और उपलब्धि है।