लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के बेटे आशीष मिश्रा को 10 मई को सत्र न्यायालय में पेश किया गया। पेशी पर जाते वक्त आशीष मिश्रा ने मीडिया के कैमरों के सामने मूंछ पर ताव देते नजर आया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : कुमार अभिषेक नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ये मूँछो की ऐंठन नहीं है ये हनक की ऐंठन है। सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का। ये मुहावरा ऐसों के लिए ही है।’ रणविजय सिंह नाम के ट्विटर यूजर कहते हैं – जलवा देखिए बस, ये लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी हैं। थार वाले मोनू भैया। विवेक सिंह नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – किसी की क्या मजाल जो मोनू भैया के घर बुलडोजर चला सके, मंत्री हैं इनके पिता जी।

कलीम पठान नाम के एक यूजर लिखते हैं कि एक आतंकी इस तरह मूंछों पर ताव दे रहा है, ये देश की गरिमा को दुनिया के सबसे निचले स्तर पर ले जाता है। सुनील उपाध्याय नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – सत्ता का नशा तथा सरकार का आशीर्वाद। दुखद है, परंतु ठीक होगा। जनता ने पुनः चुना है। देवेंद्र नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि बहुत जल्दी गर्मी निकलेगी इनकी। अहंकार किसी का नहीं रहा आज तक, यही अहंकार ले डूबेगा।

कमर अली नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि इस वीडियो को उनको दिखाना चाहिए जिन्होंने लखीमपुर खीरी की सीट बीजेपी को दे दी। जय सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – गजब का भारत बनाया जा रहा है, यहां हत्यारे मूछों पर ताव देते घूम रहे हैं। अतुल नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि यह तो अपराधियों को यूपी सरकार द्वारा दिए जा रहे संरक्षण की एक झलक भर। हर्ष गंगवार ने लिखा, ‘ये मूंछ नहीं सिस्टम की पूंछ रहा है।’

राहुल नाम के यूजर लिखते हैं कि चाचा विधायक हैं हमारे। सूरज नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – आम जनता को कितना मूर्ख बनाएंगे, अपराधियों को संरक्षण देने वाले योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बात करते हैं। रमेश कुमार नाम के एक यूजर द्वारा सरकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया गया, ‘इसकी जगह कोई आम आदमी होता है तब योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चलवा देते।’