इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनेली वॉट अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान की जबरदस्त प्रशंसक हैं। राशिद खान ने अपनी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी से अभी तक सभी लोगों को काफी प्रभावित किया है और डेनेली वॉट भी राशिद खान के प्रशंसकों की लिस्ट में शामिल हैं। अफगानी गेंदबाज राशिद खान फिलहाल इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ससेक्स की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में ससेक्स ने टूर्नामेंट के एक मैच का वीडियो क्लिप अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें राशिद खान एक बल्लेबाज को अपनी शानदार गुगली पर बोल्ड करते नजर आ रहे हैं।

डेनेली वॉट ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस पर एक यूजर ने डेनेली वॉट से कुछ ऐसा पूछ लिया, जिस पर डेनेली भी कुछ जवाब नहीं दे सकीं। दरअसल एक यूजर ने ट्वीट कर डेनेली से पूछा कि आप दोनों (राशिद और डेनेली) शादी कब कर रहे हो? यूजर के इस सवाल पर डेनेली भी कुछ जवाब नहीं दे सकीं और सिर्फ स्माइली पोस्ट कर सकीं। बता दें कि डेनेली वॉट की बीते मई माह में आईपीएल प्लेऑफ के दौरान राशिद खान से मुंबई में मुलाकात हुई थी। राशिद जो कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे, वहीं डेनेली महिलाओं के बीच आईपीएल में खेले गए प्रदर्शनी मैच का हिस्सा थी। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले डेनेली भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रति अपने प्यार के लिए भी चर्चा बटोर चुकी हैं।