Viral Instagram Reels: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को विस्मय में डाल दिया है। वीडियो को देखने के बाद वे आश्चर्यचकित भी हैं और श्रद्धाभाव से अपना सिर भी झुका रहे हैं। इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक नाग रेंगते-रेंगते भोलेनाथ की बड़ी सी मूर्ति पर चढ़ता है और ठीक उनके गले पर जा लिपटता है। एक दम वैसे ही जैसे भोलेनाथ नाग को धारण करते हैं।

यूजर्स वीडियो को कोई चमत्कार मान रहे

अभी सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में भोलेनाथ की भक्ति की जाती है। भोलेनाथ के साथ-साथ उनका पूरा परिवार, उनके गण और उनसे जुड़ी हर चीज की पूजा की जाती है। सांपों को भगवान शंकर से जोड़कर देखा जाता है। खासकर नाग को, क्योंकि शंभू उन्हें अपन गले में घारण करते हैं।

नाग को देखते ही बंदर ने सिर झुकाकर किया प्रणाम और… Viral Video देख लोगों ने कहा- जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली, चौंका रहा दृश्य

ऐसे में इस वक्त इस वीडियो को वायरल होने से इसके मायने काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। यूजर्स वीडियो को कोई चमत्कार मान रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि नाग भोलेनाथ के गले से लिपट कर स्थिर हो जाता है। इस पूरी घटना ने यूजर्स को विश्मय में डाल दिया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भोलेनाथ और उनकी लीला की जय-जयकार की है। जबकि कुछ ने इसे कभी ना भूलने वाला दृष्य बताया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को छह लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हौरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में श्रद्धाभाव के ‘भोलेनाथ की जय’ लिखा है और महादेव प्रार्थना की है।

बिहार : दो साल के बच्चे ने दांत से काटकर ले ली कोबरा की जान, खलते वक्त हाथों में लिपट गया था सांप

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अद्भुत नजारा, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई सच में रोंगटे खड़े हो गए।” तीसरे यूजर ने लिखा, “भोलेनाथ विश्व के कन-कन में हैं। हर-हर महादेव।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सनातन ही सत्य है। जय भोलेनाथ।” आपकी इस वीडियो को देखने के बाद क्या राय है कमेंट करके बताएं।