Shocking Video: जहरीले जीव सांप एक कुशल शिकारी होते हैं। वे बड़ी फूर्ती से अपने शिकार पर झपट्टा मारते और उन्हें अपनी लचीले शरीर में जकड़ लेते हैं। वहीं, कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जो अपने भोजन को निगल लेते हैं। यह कुछ भी हो सकता है – कोई कीड़ा, कोई जीव या फिर उनका अंडा। वे उसे निगलने में माहिर होते हैं।
सांप का वीडियो देख हैरान रह गए यूजर्स
एक ऐसे ही सांप का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांप अपने सिर से पांच गुणा बड़े अंडे को निगलते और फिर उसके शेल को बाहर उगलते दिख रहा है। वीडियो देख यूजर्स दंग हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कल्पना भी नहीं किया जा सकता था कि इतना छोटा सांप इतने बड़े अंडे को निगल सकता है।
यह भी पढ़ें – मोबाइल पर बात कर रहा था शख्स, तभी पीछे से जहरीले सांप ने सिर पर किया हमला और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video
वीडियो जिसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @AMAZINGNATURE नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि कैसे सांप एक बड़े से अंडे को देखते ही देखते निगल जाता है। वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि इस वीडियो में जो सांप दिख रहा है वह अफ्रीकी डेसिपेल्टिस मेडिसी सांप है जो अपने सिर से भी बड़ा अंडा निगल रहा है, अविश्वसनीय इलास्टिसिटी।
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर एक्स यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यदि आप सोच रहे हैं कि वे ऐसा करने के दौरान कैसे सांस लेते हैं, तो इसका कारण यह है कि उनके पास एक विस्तृत और अत्यधिक चपटी श्वासनली होती है, जिसे वे अंडे के चारों ओर धकेलते हैं और उससे सांस लेते हैं।”
यह भी पढ़ें – खिलौना समझकर सांप से खेलने लगा बच्चा, अचानक नागराज ने फैलाया फन, फिर…, दिल दहला रहा Viral Video
दूसरे यूजर ने लिखा, “यार, अंडे का छिलका इतना भी अच्छा नहीं है। इसे तोड़ दो!।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं पाचन प्रक्रिया देखना चाहता हूँ। अंडा टूटने में कितना समय लगता है?”