Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। वीडियो एक घर के बाथरूम का है, जहां टॉयलेट सीट के अंदर आराम फरमा रहा सांप अचानक दिखाई देता है। जैसे ही किसी व्यक्ति के कदमों की आहट आती है, सांप तेजी से ऊपर की ओर खिसककर सीट के अंदर ही छिप जाता है। यह दृश्य इतना डरावना है कि लोगों की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
दिल की धड़कनें तेज कर देगा वीडियो
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में साफ दिख रहा है कि इंडियन टॉयलेट सीट के अंदर एक लंबा सांप कुंडली मारकर बैठा है। उसकी केवल पूंछ दिख रही है। वह ऐसे आराम से बैठा है मानो उसकी ही जगह हो! जैसे ही आहट होती है, सांप बेहद तेजी से छुप जाता है, जिससे अंदाजा लगता है कि वह वहां लंबे समय से मौजूद था। यह देखकर कोई भी सोच में पड़ जाए कि अगर कोई व्यक्ति बिना देखे बैठ जाता तो क्या हो सकता था।
वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “अब तो टॉयलेट जाने से पहले CCTV लगाना पड़ेगा।” दूसरे ने कहा – “अब समझ आया कि क्यों कहते हैं हर जगह सावधान रहो।” एक ने मजाक में लिखा – “आदमी आखिर चैन से बैठे कहां? यहां भी खतरा!”
यहां देखें वायरल वीडियो –
पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। कुछ लोगों ने ऐसे हादसों से बचने के लिए सावधान रहने की सलाह दी और कहा कि टॉयलेट उपयोग करने से पहले हमेशा एक नजर अंदर डालकर देखना चाहिए। कई देशों में घरों, फार्महाउस और पुराने इलाकों में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां सांप या अन्य जीव बाथरूम की पाइपलाइन के रास्ते अंदर आ जाते हैं।
सोने के लिए इस शख्स ने चुनी ऐसी जगह कि सड़क पर रुक-रुक कर देखने लगी भीड़, हैरत में डाल देगा वीडियो
यह वीडियो एक डरावना लेकिन जरूरी रिमाइंडर भी है कि घर के बाथरूम में भी सतर्क रहना ज़रूरी है, खासकर मानसून या गर्मी के दिनों में जब सांपों की गतिविधि बढ़ जाती है।
