सांप से खिलवाड़ करना कोई मामूली बात नहीं, जरा सी लापरवाही और आप जान से हाथ धो सकते हैं। कहते हैं कि सांप का काटा सोए और बिच्छू का काटा रोए, लेकिन बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया। दरअसल, भागलपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।
सांप के काटने के बाद दबोच ली उसकी गर्दन
जिले के मीराचक गांव के रहने वाले एक युवक ने सांप की सारी हेकड़ी निकालने का काम किया। दरअसल, एक जहरीले सांप ने इस युवक को काट लिया और उसके बाद इस युवक ने उस सांप की ही गर्दन दबोच ली और उसे लेकर अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया। लोगों ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर दिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में युवक को देखा जा सकता है कि उसने सांप को गले में लटकाया है और उसकी गर्दन को दबोच रखा है।
रसल वाइपर ने काटा युवक को
यह पूरा मामला भागलपुर जिले के बरारी पंचायत के मीराचक गांव का है। युवक का नाम प्रकाश मंडल है। उसे मंगलवार रात को एक खतरनाक सांप रसल वाइपर ने डस लिया था। सांप के काटने के बाद प्रकाश ने जिगरा दिखाया और सांप की गर्दन दबोच ली और उसे लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन इमरजेंसी विभाग में पहुंच गए। उसे अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में ले जाया गया। इस दौरान प्रकाश ने सांप को अपनी गर्दन में ही डाले रखा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी हिम्मट टूटती गई और वह जमीन पर लेट गया।
डॉक्टरों ने गले से निकाला सांप को
प्रकाश को अस्पताल में देख अफरातफरी का माहौल मच गया। हालांकि इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने युवक को तुरंत इलाज मुहैया कराया। इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टरों और नर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को प्रकाश के गले से निकाला और उसे एक बोरे में बंद किया। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल प्रकाश की हालत में सुधार है और वह अस्पताल में ही भर्ती है।