बिहार में शराब पर पाबंदी है लेकिन अक्सर शराब के नशे में लोग घूमते और झगड़ते दिखाई दे जाते हैं। बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के बाद तस्करों का गिरोह एक्टिव है और तमाम हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी की जा रही है। अब बिहार में शराब की तस्करी का एक गजब वीडियो सामने आया है। कार की सीट को तहखाने में तब्दील कर उसमें शराब भर दी गई।
कार की सीट में छुपा रखी थी शराब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार की सीट को जब खोला गया तो उसमें तहखाना बना हुआ था। तहखाने में शराब की बोतलें भरी गई थीं। मामला बिहार के छपरा का बताया जा रहा है। कार की सीट में एक दरवाजा बना दिया गया जिसमें लॉक किया गया था। इसमें शराब की बोतलें भरकर ताला लगा दिया गया था। हालांकि ये बच नहीं पाए और पकड़े गए।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
बताया जा रहा है कि फ्यूल टैंक में भी शराब की बोलतें भरी गई थीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हनीश अरोड़ा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जब पूरा देश पी रहा है तो बिहार को वंचित क्यों किया जा रहा है?’ केशव झा ने लिखा, ‘समाज को इतने क्रिएटिव बनाने के लिए माननीय नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने अनर्गल शराबबंदी लगाकर पूरे बिहार के जनता को जुगाड़ लगाने के मामले में नंबर वन बना दिया है।’
प्रियांशु कुमार ने लिखा, ‘शराब बंदी बेकार है, इसे बिहार को लाखों का घाटा हो रहा है, हजारों बिना मतलब के चेक पोस्ट बने हैं, हजारों सिपाही बस शराब पकड़ने में लगे हैं, लाखों के मशीन सब फिजूल खर्च में लगे हैं, अगर इन सबका पैसा बिहार के ग्रोथ में लगता तो बिहार कहा पहुंच जाता?’ एक अन्य ने लिखा, ‘लोगों को ये आईडिया नीतीश कुमार जी की वजह से आया है, ऐसे में सभी को मिलकर नीतीश जी को धन्यवाद देना चाहिए।’
पुलिस के अनुसार, एक अन्य शख्स बाइक में अलग से तेल की टंकी बनवाया था, जिसके जरिये वह शराब की तस्करी करता था। उसे पकड़ लिया गया है जबकि कार सवार फरार हो गया। वह पकड़ से बाहर है. बताया गया कि ये शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लायी जा रही थी।