पूरे देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से लोग परेशान है। खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने किसी को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘ केंद्र में पेट्रोल का दाम बढ़ेगा तो पूरे देश में महंगाई बढ़ेगी’। 2011 का उनका या ट्वीट सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग
स्मृति ईरानी को ट्रोल कर रहे हैं।

इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीनिवास ने लिखा कि हेलो कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जी, कुछ तो बोलो। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लॉक डाउन की वजह से मिल्स और फैक्ट्री बंद है इसलिए कपड़ा मंत्री आराम फरमा रही है। उनकी स्मृति बस राहुल गांधी के ट्वीट में लौट आती है।

एक ट्विटर यूजर ने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा कि यह तो चूड़ियां लेकर घूम रही थी जब विपक्ष में थी, अब इनकी चूड़ियां गुम हो गई है। @sanjayjoshi7848 ने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ये कपड़ा मंत्री जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को डीजल-पेट्रोल और गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए बेहताशा दामों के लिए चुड़ियां कब भेजेंगी? नरेन्द्र मोदी कि अंधभक्त मंडली देशद्रोही ना करार दे दे, डरती है।’

कांग्रेस नेता राकेश सचान ने ट्वीट स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि स्मृति ईरानी जी क्या आप ये जानती हैं? एक यूजर ने लिखा कि स्मृति ईरानी जी यही बात मोदी जी को बता दीजिए और समझा दीजिए।

@Ajay3333kusum टि्वटर सैंडल से कमेंट आया कि देश में प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमी पार्टी के हिसाब से बदल जाती है। यह प्रिंसिपल स्मृति ईरानी ने समझा दिया है।

बता दें कि स्मृति ईरानी ने 2014 से पहले एक भाषण में कहा था कि कभी-कभी मन करता है कि मैं अपनी यह चूड़ियां केंद्र में बैठी सरकार को भेंट कर दूं और कहूं कि इसको पहनकर बैठिये।