गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियां अपने नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए गुजरात भेज रही हैं। एक तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात में लगातार रैलियां कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) के भी तमाम नेता प्रचार करने पहुंच रहे। इस बीच चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा। जिसमें वह एक दुकान पर खड़ी होकर गोलगप्पे खा रही हैं। उनके वायरल वीडियो पर लोग कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम ले रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने खाए गोलगप्पे
पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गुजरात के आणंद पहुंचीं स्मृति ईरानी ने अपना काफिला रुकवा दिया और रोड किनारे लगी गोलगप्पे की दुकान पर जा पहुंची। इस समय स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ था। उन्होंने दुकान पर जाकर गोलगप्पे खाए और उनके साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी गोलगप्पे का स्वाद लिया।
वीडियो वायरल
स्मृति ईरानी का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। आशीष कुमार नाम के एक टि्वटर यूज़र ने कमेंट किया – गोलगप्पे तो खा लिए मैडम, दुकानदारों से महंगाई पर भी कुछ पूछ लिया करो। आजाद गांधी नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा, ” क्या आप ने दुकानदार से यह नहीं पूछा कि यहां पर कभी राहुल गांधी गोलगप्पे खाने आए हैं।” सुभाष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – हर जगह राहुल गांधी की बात करने वाली स्मृति ईरानी ने यहां पर तो उनको लेकर कोई सवाल नहीं
किया।
लोगों के रिएक्शन
दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि गोलगप्पा का कर्ज़ नीति रानी ने संदेश दिया कि गुजरात में बीजेपी का डब्बा गोल होने जा रहा है। हिमांशु राणा नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, “बीजेपी के लोग कभी एंबुलेंस रुकवाकर वीडियो बनाते हैं तो कभी गोलगप्पे खाने लगते हैं। चुनाव जीतने के लिए क्या करेंगे।” रईस मोहम्मद नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि स्मृति ईरानी एक दुकानदार से कहा होगा, जब राहुल गांधी आए तो थोड़ा तीखा बना देना।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल, एक दुकान पर लस्सी पीने गईं स्मृति ईरानी ने अपने फोन में वीडियो बनाते हुए दुकानदार से पूछा था कि क्या यहां पर कभी कोई गांधी परिवार से आया था। जिसके बाद उन्हें दुकानदार ने बताया था कि यहां पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी लस्सी पीने आए थे।