कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर एक बयान दिया तो सियासी पारा हाई हो गया। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता (Congress Leader) के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोल दिया। वहीं, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अमेठी (Amethi) से चुनौती देते हुए एक ट्वीट कर दिया। जिस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है।

अजय राय ने दिया ऐसा बयान

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए सोनभद्र में कहा था,”स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं।” अजय राय के इस बयान पर बीजेपी नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी कई तरह के कमेंट करते मनेजर आ रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री ने खुद कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी चुनौती

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए बयान पर ट्वीट के जरिये हमला बोला है। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी को चुनौती दे दी है। उन्होंने ट्ववीट किया,”सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?” स्मृति यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी के ‘महिला विरोधी गुंडों’ को एक नए भाषण लेखक की जरूरत है।

लोगों ने कसा तंज

@theskindoctor13 नाम के एक यूजर ने लिखा,”लड़ना तो आप जैसे नेताओं का काम है, राहुल जी का नहीं। वे अलग हैं। वे लड़ते नहीं, प्यार बांटते हैं और प्यार सिर्फ उत्तर भारतीयों को ही क्यों मिले? दक्षिण को क्यों नहीं? वे ऐसे भेदभाव में विश्वास नहीं करते इसलिए अमेठी का पता नहीं, वायनाड से तो जरूर लड़ेंगे, आई मीन प्यार बांटेंगे।” @indiantweeter नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये आपसे डरते हैं क्योंकि आपने इनके युवराज को हराया था, अब हताशा में आपको गंदी गंदी गालियाँ देते है आपके लिए गंदी भाषा का प्रयोग करते हैं।

@IamAjaySehrawat नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि आपने ऐसा दौड़ाया है राहुल भईया को की तब से रुक ही नही रहा, कभी वायनाड कभी भारत जोड़ो और बाकि टाइम विदेश। @moronhumor नाम के यूजर ने लिखा – खूब लड़ती मर्दानी .. वो तो अमेठी वाली स्मृति ईरानीं हैं।

कांग्रेस नेता ने कही यह बात

स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कांग्रेस नेता अजय राय ने सवाल किया,”स्मृति जी याद करिये अभद्र भाषा का प्रयोग आपने संसद भवन किया था, रही बात अमेठी की तो पहले आप बताइए आप भागेंगी की या चुनाव लड़ेंगी? ईरानी के ट्वीट पर कई कांग्रेस नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कई तरह के सवाल किये हैं।