कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक बयान दिया। जिसको लेकर गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से कहा कि वह इसके लिए देश से माफी मांगे। अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

संसद में भड़कीं स्मृति ईरानी

लोकसभा में स्मृति ईरानी ने चिल्लाते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने सोनिया जी की अध्यक्षता में ये संस्कार और मूल्यविहीन एवं संविधान को चोट पहुंचाने वाला काम किया है। संसद में और सड़क पर कांग्रेस और उनके नेताओं को देश की प्रथम नागरिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और देश से माफी मांगनी चाहिए।

सोनिया गांधी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

भाजपा सांसदों द्वारा बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया गया। वहीं स्मृति ईरानी के माफी मांगने वाले बयान पर सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं।

मायावती ने किया यह ट्वीट

अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई

अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी को गलती बताई। जब उनसे इस विषय को लेकर रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि क्या फांसी चढ़ा दोगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम लोग जब विजय चौक की तरफ जा रहे थे, इस दौरान मैं कह रहा था कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं। राष्ट्रपति बोलने के तुरंत बाद मुंह से निकल गया कि राष्ट्रपत्नी जी के साथ मिलना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि पत्रकार यह बात सुनते ही आगे बढ़ गया था, मैं उसी समय उसको कहने वाला था कि मेरे मुंह से गलत शब्द निकल गया है। आप इसको तवज्जो मत देना।

लोगों के रिएक्शन

पत्रकार अनंत विजय ने कमेंट किया कि कैसे लोग संसदीय दल के नेता बन जाते हैं, जिनको ये तक नहीं पता होता कि पद हमेशा जेंडर न्यूट्रल होता है। उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि स्वाधीनता के पहले कांग्रेस अध्यक्ष को राष्ट्रपति कहा जाता था तो क्या नेताजी उसमें भी लैंगिक बदलाव कर देंगे? मतलब हद है। मनोज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ मोदी जी ने शहरों का नाम बदला तो कांग्रेस नेताओं ने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के नाम भी बदल दिए।’ जगदीश भाटिया नाम के एक यूजर ने लिखा – इनके पास केवल मसखरी करने वाले लोग बचे हैं।