सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार ईरानी किसी बयान या विवाद को लेकर चर्चा में नहीं हैं। दरअसल ईरानी की चप्पल टूट गई थी जिसके बाद उन्होंने मोची (cobbler) के पास पहुंचकर अपनी चप्पल ठीक करवाई। मेहनताना के तौर पर उन्होंने उसे 100 रुपए दिए जबकि मोची ने इसके लिए 10 रुपए मांगे थे। जब मोची उनकी चप्पल ठीक कर रहा था तो वह उसे बहुत ध्यान से देख रही थीं। स्मृति ईरानी की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक ईरानी तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। फ्लाइट से उतरने के बाद उनकी चप्पल की पट्टी (Strip) अचानक टूट गई थी।
केंद्रीय मंत्री चप्पल ठीक करने वाले ढूंढ रही थीं, उसी दौरान एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर दूर उन्हें पेरुर के पास एक मोची मिल गया। ईरानी के साथ तमिलनाडु बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी वनाथी श्रीनिवासन भी गाड़ी से उतरीं। ईरानी ने चप्पल ठीक करने के लिए मोची को दे दी और खुद स्टूल पर बैठ गईं। मोची ने उनकी स्लिपर ठीक करने के बाद 10 रुपए मांगे। इसके बदले में ईरानी ने उसे अपने पर्स से 100 रुपए निकालकर दिया और कहा चेंज वेंडा (इसका मतलब होता है कि चेंज की जरुरत नहीं है)। यह बात उनसे वनाथी ने बोलने को कही थी। इसके बाद मोची ने उनकी स्लिपर में कुछ और टांके लगा दिए। सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स स्मृति इरानी की प्रशंसा कर रहे हैं।
@smritiirani
हमें गर्व है स्मृति जी आप पे।
सादगी और पेहचान अपने व्यवहार से होती है,बातो से नहीं।#Respect@ParagDr @RitaG74 @DhrumilBJP pic.twitter.com/0FYyUQtgj5— Bhavesh Lodha (Modi Ka Parivar) (@bhav2406) November 26, 2016
This is so unlike an Indian politician,a grt exmpl of simplicity of @smritiirani ,stopping by at a cobbler herself 2get her chappal stitched pic.twitter.com/Mnv0jawTfN
— Amritanshu Gupta (@AmritanshuGupta) November 26, 2016
On way to prog. frm Coimbatore Airport Union Min. @smritiirani's slipper got cut & v were searching for a cobbler could find one near Perur. pic.twitter.com/Unk55IBbII
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) November 26, 2016
Bad voice quality since it's a busy road. Union Minister @smritiirani & @BJP4TamilNadu General Secretary @VanathiBJP in convo with cobbler. pic.twitter.com/AAO07ZxKdY
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) November 26, 2016
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीजेपी तेज-तर्रार महिला नेताओं में शुमार किया जाता है। रोहित वेमुला के सुसाइड मामले में संसद में बोलते हुए विपक्षी पार्टियों का मुंह बंद कर दिया था। इस दौरान वह खुद भी भावुक हो गई थी। वहीं, जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वालों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खड़े होने पर उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा था।