कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार के अरे पर दिए गए बयान के बाद से सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के नेता इस बयान को शर्मनाक बताते हुए केआर रमेश कुमार को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने शर्मनाक बयान दिया है। ऐसी ओछी सोच कांग्रेस पार्टी के एक नेता की है, कांग्रेस नेता की मानसिकता हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि कांग्रेस का वह नेतृत्व जो यूपी में जाकर कहता है कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं। अगर इतनी हिम्मत है तो कांग्रेस नेतृत्व सबसे पहले इस विधायक को अपनी पार्टी से निकाले।
कांग्रेस विधायक के बयान पर समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘शर्मनाक व्यवहार और शर्मनाक कृत्य है। पार्टी को ऐसे लोगों से निपटना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जब इस मानसिकता के लोग सदन में होंगे तो बदलाव कैसे आएगा? हमें ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देकर एक उदाहरण पेश करना होगा। यह बेहद भद्दा है, मैं इस बयान को सुनकर स्तब्ध हूं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने इस बयान पर कहा कि यह बेहद दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में अब भी ऐसे जन प्रतिनिधि हैं, जो महिला विरोधी हैं और महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच रखते हैं। यह बेहद घिनौना है। अगर वे विधानसभा में बैठकर इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अपने जीवन में मौजूद महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे? कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। वो वरिष्ठ नेताओं में से हैं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये समझ नहीं आ रहा है। अब उन्हें इस गलती का अहसास हुआ है और उन्होंने माफी मांगी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में चर्चा के दौरान बयान दिया कि कहावत है कि जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी उनकी इस बात पर कार्रवाई करने के बजाय हंसते हुए दिखाई दिए। बता दें कि अपने इस बयान को लेकर कांग्रेस विधायक ने माफी मांगते हुए कहा है कि मैं आगे से अपने शब्दों को ध्यान से चुनूंगा।