Emotional Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही खूबसूरत होता है। वो भले ही एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हैं पर जरूरत पड़ने पर वो एक-दूसरे के लिए भी लड़ते हैं। कभी भाई बहन के लिए लोगों ने लड़ते दिखता है तो कभी बहन भाई की मदद के लिए आगे आ जाती है। सोशल मीडिया पर भाई-बहन के इमोशनल बॉन्ड को दिखाने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं।

भाई को टीचर से बचाते हुए दिख रही बच्ची

इनदिनों भी भाई-बहन के खूबसूरत बॉन्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बहन अपने भाई को टीचर की पिटाई से बचाते हुए दिख रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि टीचर भाई को ना पीटें इस वजह से छोटी बच्ची अपने भाई के लिपट गई है। वो रो रही है ताकि टीचर उसके भाई को छोड़ दें।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kings_of_diler और mr_diler_07 नाम के यूजर्स ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चों से भरी कक्षा में मास्टर-जी छड़ी लेकर बैठे हुए हैं। वो एक बच्चे से पूछते दिख रहे हैं कि तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया। इस पर बच्चा कोई जवाब नहीं देता। वो सहमा हुआ होता है कि सर अब उसकी पिटाई करेंगे।

यह भी पढ़ें – समंदर किनारे चट्टानों पर बैठी थी महिला, तभी आई एक बड़ी-सी लहर और फिर जो हुआ…, Viral Video देख डर गए यूजर्स

वीडियो में आगे दिखाया गया है भाई को पिटाई ना लगे इस वजह से बहन उससे लिपट कर खड़ी हो गई है। वो रो रही है। मास्टर-जी जब लड़के को पिटने के लिए खींचते हैं तो वो और जोर-जोर से रोने लगती है। यह देख टीचर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि मैं तेरे भाई को नहीं पीटूंगा। फिर वो बाकी बच्चों से भाई-बहन के इस अटूट प्यार के लिए ताली बजाने को कहते हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब दो लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। भाई-बहन के प्यार ने यूजर्स के दिल को छू लिया है।

यह भी पढ़ें – लेबर पेन से तड़प रही महिला के लिए फरिश्ता बनकर आए आर्मी डॉक्टर, रेलवे स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसा प्यारी बहन भगवान सब को दें।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी बहन बिल्कुल ऐसी ही है। मुझे थोड़ी-सी भी तकलीफ होती है तो सीधा रोने लगती है। सच कहा जाता है कि अगर मां के बाद मां जैसा कोई प्यार करती है तो वह बहन ही होती है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई चाहे कितना बदल जाए पर बहन भाई के लिए मां समान ममता रखती है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहनों के साथ एक अलग ही रिश्ता होता है। ये चाहे एक दूसरे से कितना लड़ लें, लेकिन मुश्किल के समय में हमेशा साथ नजर आती हैं। बहनों के साथ एक अलग ही रिश्ता होता है, जिसे समझना मुश्किल है।”