Sister Brother Love Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे मजबूत रिश्तों में से एक होता है। वो भले ही छोटी-छोटी बात पर लड़ते झगड़ते हों, लेकिन मुसीबत आने पर वो एक दूसरे के लिए जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना वो एक-दूसरे की जान के लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है।

बहन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी

वीडियो जिसे एक्स पर @Digital_khan01 ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बहन ने अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी है। वीडियो जो संभवतः किसी टूरिस्ट प्लेस का है में देखा जा सकता है कि पानी के तेज बहाव के बीच एक युवती अपने भाई को मजबूती से पकड़ कर लेटी हुई है। भाई पानी के बहाव में बह न जाए, इसके लिए बहन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

2 मिनट के अंदर 10 से ज्यादा एक्सीडेंट, इस रोड पर चलते-चलते अचानक गिर जा रहे वाहन; हैरान कर देगा वायरल वीडियो

वीडियो में दिखाया गया है कि युवती की बहादुरी को देखकर अन्य लोग भी मदद को दौड़ते हैं। सभी मिलकर दोनों को बहाव से बाहर खींचते हैं। आखिरकार सभी की कोशिशें कामयाब होती हैं और दोनों भाई-बहन को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया जाता है। एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किया गया भाई-बहन के प्रेम को दिखाने वाला यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो को कई यूजर्स ने भाई-बहन के सच्चे प्रेम को दर्शाने वाला वीडियो बताकर शेयर भी किया है। कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स ने ऐसी ही भावना व्यक्त की है।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसे समय में दिमाग को ठंड रखकर किसी के जीवन को बचाना बहुत मुश्किल होती है बहन ने जो हिम्मत दिखाई है वाकई काबिले तारीफ है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहन का प्यार और उसकी हिम्मत की कोई सीमा नहीं होती।” तीसरे यूजर ने लिखा, “साहस और प्रेम से असंभव भी संभव होता है। भाई बहनों की जान होता है।”

रील की ऐसी सनक! वंदे भारत को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर डाल दिए लट्ठे, वायरल वीडियो देख गुस्साए लोगों ने बताया आतंकवादी

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा , “भाई-बहन का रिश्ता तो प्रेम और साहस का सबसे खूबसूरत संगम है! बहन का वो त्याग और हिम्मत देखकर आंखें नम हो जाती हैं।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको यह वीडियो कैसा लगा, जरूर कमेंट करके बताएं।