Cute Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाई–बहन के बीच की मासूमियत और प्यार लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी उम्र का एक भाई गैलरी में घूम रहा है, तभी उसकी बड़ी बहन जो खुद भी बच्ची है सज-धजकर वहां आती है। नए लुक और मेकओवर में उसे देखकर भाई तुरंत पहचान नहीं पाता और उलझन में बार-बार उसकी ओर इस तरह देखता है जैसे पूछ रहा हो कि आप कौन हो?

बच्चों की बातचीत सुनकर आ जाएगी हंसी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि बहन भी मजे लेते हुए मुस्कुराकर कहती है — “मिंटी दीदी हूं मैं…”। कई बार ये सुनकर पहले तो बच्चा थोड़ा हैरान रह जाता है, लेकिन जैसे ही उसकी आवाज और हावभाव पहचान में आते हैं, उसका चेहरा खिल उठता है और वह खुशी से अपनी दीदी की तरफ दौड़ पड़ता है।

पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर वाले ने जैसे ही बजाया बॉलीवुड सॉन्ग, ठुकमे लगाने लगे विदेशी टूरिस्ट, अब जमकर Viral हो रहा Video

वीडियो में दोनों के बीच की यह मासूम बातचीत किसी भी देखने वाले का दिल पिघला दे। भाई की भोली शक्ल, बहन की प्यारी शरारत और फिर उनके चेहरे पर खुशी की चमक बिल्कुल वास्तविक लगती है। यही वजह है कि यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यूजर्स इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि भाई–बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे सुंदर और अनोखा रिश्ता है, जहां थोड़ी शरारत भी होती है और ढेर सारा प्यार भी। कुछ ने कहा कि दीदी ने अपने भाई को छेड़ने का सबसे क्यूट तरीका ढूंढ लिया।

‘आप हमारे घर की राजकुमारी हो…’, प्रिंसेस डे पर बेटे ने दिया गजरा और साड़ी, गिफ्ट देखकर रो पड़ी मां, भावुक कर रहा Viral Video

वीडियो देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि चाहे उम्र कोई भी हो भाई–बहन की नोकझोंक और मासूमियत कभी खत्म नहीं होती। यह छोटा-सा पल एक बार फिर याद दिलाता है कि रिश्तों में सच्ची खुशी इन छोटी-छोटी बातों में ही छुपी होती है।